धनबाद: कोयलांचल धनबाद में फायरिंग हुई है (Firing in dhanbad clinilab). यह फायरिंग अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित क्लिनि लैब में की गई है. बाइक सवार अपराधी गोलीबारी कर मौके से फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद एक मैसज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि 'हम छोटे खान के शूटर मेजर हैं. क्लीनि लैब पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी हम लेते हैं, जो बॉस का बात नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा.' फिलहाल पुलिस मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ये भी पढ़ें: रांची में सीआरपीएफ जवान पर फायरिंग, बिहार से आए लोगों ने की गोलीबारी
रविवार शाम होते ही गया पुल के समीप नया बाजार स्थित क्लिनि लैब में बाइक सवार अपराधियों ने 3 राउंड फायरिंग की. मौके से खोखा भी मिला है. घटना में क्लिनिलब का बाहरी शीशा टूट गया है. मौके पर बैंक मोड़ थाना के थानेदार पीके सिंह के दलबल के साथ पहुंचे, जहां से पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए हैं. घटना की जिम्मेवारी गैंग्स आफ वासेपुर के गैंग्सटर प्रिंस खान के गुर्गे मेजर ने ली है और धमकी देते हुए एक पत्र फेंक दिया है.
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस के द्वारा क्लिनि लैब में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. थानेदार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाई है जो भी अपराधी शामिल होंगे, उन्हें डिटेक्ट किया जाएगा. व्यवसायियों को डरने की आवश्यकता नहीं है.
बता दें कि 24 नवम्बर 2021 को वासेपुर के कारोबारी नन्हे खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. नन्हे खान वासेपुर के डॉन फहीम खान का करीबी था. नन्हे खान हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रिंस खान है. प्रिंस खान वीडियो वायरल कर लगातार बिल्डर, ठेकेदार और कारोबारियों से रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर बमबाजी और फायरिंग की घटना को अंजाम उसके गुर्गों के द्वारा दिया जा रहा है. पुलिस उसके कुछ गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफल भी रही है, लेकिन प्रिंस खान को लेकर पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं.