धनबाद: कुसुंडा थाना क्षेत्र के अलकुसा में यूसीसी आउटसोर्सिंग के जरिए जेसीबी लगाकर कार्य शुरू किया. इस दौरान शरारती तत्वों ने वर्चस्व स्थापित करने के लिए हवाई फारिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
वहीं, अलकुसा यूसीसी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि की शिकायत पर 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ केंदुआडीह थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में सहित कई थानों की पुलिस की एक टीम गठित की गई है. डीएसपी के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंडः पारा शिक्षकों के बकाया भुगतान को मिली मंजूरी, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
बता दें कि कुसुंडा क्षेत्र की अलकुसा कोलियरी में यूसीसी आउटसोर्सिंग कंपनी को कोयला खनन का काम मिला है. इसके लिए काम शुरू किया गया था, लेकिन इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने हवाई फारिंग की.