धनबाद: बीसीसीएल कुसुंडा एरिया 6 के अलकुसा लोडिंग प्वाइंट पर काम शुरू होने से पहले ही कांग्रेस और जनता मजदूर संघ के समर्थक आमने सामने आ गए. दोनों तरफ से पहले पत्थरबाजी हुई और फिर फायरिंग की गई. सूचना मिलने के बाद केंदुआडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को शांत कराने के लिए लाठीचार्ज किया. फिलहाल स्थिति काबू में है, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: सदर में संवेदनहीनता! डॉक्टर से कहता रहा बेटा- पापा को देख लीजिए, तड़प-तड़पकर गई जान
जनता कांग्रेस और जनता मजदूर संघ के समर्थक भिड़े
केंदुआडीह थाना प्रभारी ने बताया कि लोडिंग प्वाइंट पर ट्रकों की लोडिंग होनी थी. डीओ होल्डर ने लोडिंग के लिए ट्रक लगाया. लेकिन जनता कांग्रेस और जनता मजदूर संघ के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों गुटों के समर्थकों की तरफ से पत्थरबाजी और फायरिंग की गई. कांग्रेस के बीरेंद्र पासवान और जनता मजदूर संघ के मुन्ना सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए. उन्होंने बताया कि दोनों को मामले के निपटारे को लेकर बातचीत के लिए बुलाया गया है.