धनबाद: जिले में झरिया प्रखंड कार्यालय के पीछे एक कचड़ा गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटें काफी ऊंची उठने लगी, जिसके बाद स्थानीय लोगों की नजर आग पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और गोदाम के मालिक को दी.
इसे भी पढे़ं: धनबाद रेलवे क्वार्टर से तीन जिंदा बम बरामद, इलाके में मचा हड़कंप
सूचना मिलने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई, लेकिन दोनों गाड़ियों का पानी खत्म हो जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल आग बुझाने की कवायद जारी है. गोदाम के मालिक ने शंभु मोदी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने मुझे आग लगने की सूचना दी, आग कैसे लगी है इस बात की जानकारी नहीं है.