धनबाद: झरिया के भागा गाड़ीवान पट्टी स्थित कारोबारी कपिल यादव के घर में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से अफरा तफरी मच गई. आग लगने की वजह से कारोबारी की पत्नी बुरी तरह झुलस गई. मां को बचाने गया बेटा भी आग की चपेट में आ गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह आग लगी थी. मां-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: बेफिक्र सफर कीजिए 'सहेली' के साथ..महिलाओं के लिए सुरक्षित हुई रेल यात्रा, 'नन्हें फरिश्ते' योजना को लगे पंख
तेल के चलते आग ने लिया विकराल रूप
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कारोबारी कपिल यादव बिचाली का कारोबार करते थे. मशीन से बिचाली की कटाई भी करते थे. मशीन चलाने के लिए घर में ड्रम में डीजल और मोबिल रखा था. आशंका जताई जा रही है कि तेल की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगते ही फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आसपास के घरों में आग फैल सकती थी. घटना में लाखों के नुकसान की आशंका है.