धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र के उषा टॉकीज स्थित एक बोरा गोदाम में शुक्रवार की देर रात अचानक भीषण आग लग गयी. भीषण आग ने गोदाम को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें गोदाम से ऊपर उठने लगीं. काफी देर बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद लोगों ने गोदाम मालिक श्रवण साव को फोन कर घटना की जानकारी दी. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
10 लाख का सामान राख: गोदाम के मालिक श्रवण साव ने बताया कि घटना की जानकारी आज सुबह करीब तीन बजे मोबाइल पर दी गयी. जिसके बाद वे आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. सूचना काफी देर से मिली. आग ने गोदाम को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर मामले की जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन गोदाम में रखी करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
देर रात लगी आग: घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात स्थानीय लोगों को आग लगने का एहसास हुआ. जब वह घर से बाहर निकले तो बाहर का नजारा देख कर हैरान रह गए. आग की लपटें बहुत तेजी से उठ रही थीं. लोगों ने तुरंत बोरा व्यवसायी श्रवण साव को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके साथ ही कुछ स्थानीय लोग बाल्टी और गैलन से आग बुझाने में जुट गये. लेकिन आग इतनी भयानक हो गई थी कि लोग उस पर काबू नहीं पा सके. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: धनबाद में धू-धू कर जला बिजली ट्रांसफार्मर, इलाके की बिजली गुल
यह भी पढ़ें: 'हैलो फायर ब्रिगेड! बैंक में आग लगी है', इसके बाद पहुंची टीम, लेकिन कुछ और ही निकला नजारा...
यह भी पढ़ें: बोकारो में घर के सामने खड़ी गाड़ी में लगी आग, थाना में मामला दर्ज