धनबाद: जिले में मोबाइल टावर में आग लग गई. जिसके बाद घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची. समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. आग अगर भयावह रूप लेती तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:धनबाद में चलती बाइक पर गिरा 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार, आगे जो हुआ उस पर यकीन करना मुश्किल
क्या है पूरा मामला: शुक्रवार रात बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया स्थित बीएसएनएल कार्यालय के टावर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की दो दमकल वाहन मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है. आग पर काबू पाया जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
ऐसे लगी आग: बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान बिजली कटी हुई थी. बारिश थम जाने के बाद फिर से बिजली बहाल हुई. जानकारी के अनुसार बीएसएनएल कार्यालय के ऊपर मोबाइल टावर में बिजली कि सप्लाई वाले उपकरण में शॉर्ट सर्किट के बाद के चिंगारी काफी जोर-जोर से निकलने लगी. इस वजह से आग लग गई.
लोगों ने की ये मांग: धीरे-धीरे आग की लपटे बढ़ने लगी. बढ़ती आग को देखकर स्थानीय लोगों ने फौरन क्षेत्र के जेई को फोन कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद बिजली की सप्लाई काट दी गई. उसके बाद लोगों ने दमकल को कॉल कर घटना की जानकारी दी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के पूर्व बिजली की जर्जर तार को ठीक करना जरूरी है. बारिश के दिनों में समय-समय पर तार को दुरुस्त करने की जरूरत है तभी जाकर शार्ट सर्किट से होने वाले हादसों पर विराम लग सकता है.