धनबाद: जिले के सरायढेला थाना में पांच महीने बाद दो लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, छेड़खानी और जाति सूचक शब्द कहने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फरवरी माह में ही पीड़ित महिला ने थाना में लिखित शिकायत की थी. वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश के बाद अब जाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि कोर्ट में स्टेनो के रूप में कार्य करने वाले देवाशीष सिन्हा और शुभाशीष सिन्हा के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. दोनों सरायढेला के रहनेवाले हैं.
ये भी देखें- गढ़वा में सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान तीन मजदूर की मौत, गांव में मातम
क्या है मामला
दरअसल, फरवरी माह में सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. महिला पक्ष के लोगों के खिलाफ शुभाशीष और देवाशीष ने कातिलाना हमला करने का आरोप लगाया था. जिसकी प्राथमिकी सरायढेला थाना में दर्ज की गई थी. कातिलाना हमला और अन्य धाराओं में महिला पक्ष के लोगों के खिलाफ थाना में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है.