ETV Bharat / state

धनबाद में गोलीकांडः पूर्व डिप्टी मेयर सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, घायल सोनू की स्थिति बनी है गंभीर

धनबाद में गोलीकांड (Firing in Dhanbad) मामले में पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं, बीजेपी नेता रागिनी सिंह ने पुलिस प्रशासन पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस संरक्षण में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

BJP leader Ragini Singh
पूर्व डिप्टी मेयर
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 12:43 PM IST

क्या कहती हैं बीजेपी नेता रागिनी सिंह

धनबादः रविवार की रात झरिया के तिसरा थाना क्षेत्र में सिंह मेंशन समर्थक और कोयला कारोबारी सोनू सिंह उर्फ अविनाश सिंह के ऊपर फायरिंग (Firing in Dhanbad) की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सोनू को दुर्गापुर मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, सोनू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के साथ साथ सत्यम रिटोलिया, राजू खान और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

यह भी पढ़ेंः Firing in Dhanbad: आपसी दुश्मनी में गोलीबारी, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोप

घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह ने मिशन अस्पताल पहुंचकर घायल सोनू का हाल जाना और परिवार से भी मुलाकात की. रागिनी सिंह ने रघुकुल और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के संरक्षण में रघुकुल के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई के बदले तमाशा देख रही है.

रागिनी सिंह ने कहा कि सत्ता में रहकर रंगदारी वसूलने का काम रघुकुल और धैया के लोग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर खूनी खेल झरिया में खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे होने के कारण नंगा नाच झरिया में चल रहा है. उन्होंने कहा कि गोलकांड के बाद रघुकुल के लोग पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को मैनेज करने में जुटे हैं. रागिनी सिंह ने कहा कि सोनू जनता मजदूर संघ और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता है.

पुलिस ने बताया कि सोनू के भाई राहुल कुमार के बयान पर पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, सत्यम रिटोलिया, राजू खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, राहुल ने कहा है कि सिंह मेंशन का समर्थक होने के कारण एकलव्य ने सोनू पर गोली मारी है. बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह झरिया के कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हैं.

क्या कहती हैं बीजेपी नेता रागिनी सिंह

धनबादः रविवार की रात झरिया के तिसरा थाना क्षेत्र में सिंह मेंशन समर्थक और कोयला कारोबारी सोनू सिंह उर्फ अविनाश सिंह के ऊपर फायरिंग (Firing in Dhanbad) की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सोनू को दुर्गापुर मिशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, सोनू की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के साथ साथ सत्यम रिटोलिया, राजू खान और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

यह भी पढ़ेंः Firing in Dhanbad: आपसी दुश्मनी में गोलीबारी, पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह पर फायरिंग का आरोप

घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रागिनी सिंह ने मिशन अस्पताल पहुंचकर घायल सोनू का हाल जाना और परिवार से भी मुलाकात की. रागिनी सिंह ने रघुकुल और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन के संरक्षण में रघुकुल के लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई के बदले तमाशा देख रही है.

रागिनी सिंह ने कहा कि सत्ता में रहकर रंगदारी वसूलने का काम रघुकुल और धैया के लोग कर रहा है. रंगदारी नहीं देने पर खूनी खेल झरिया में खेला जा रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे होने के कारण नंगा नाच झरिया में चल रहा है. उन्होंने कहा कि गोलकांड के बाद रघुकुल के लोग पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को मैनेज करने में जुटे हैं. रागिनी सिंह ने कहा कि सोनू जनता मजदूर संघ और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता है.

पुलिस ने बताया कि सोनू के भाई राहुल कुमार के बयान पर पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह, सत्यम रिटोलिया, राजू खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, राहुल ने कहा है कि सिंह मेंशन का समर्थक होने के कारण एकलव्य ने सोनू पर गोली मारी है. बता दें कि पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह झरिया के कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.