धनबाद: जिला में गोविंदपुर के रतनपुर में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने जीटी रोड पर रात करीब आठ बजे उत्पात मचाया. बच्चे का शव लेकर कृष्णाकनाली निरसा जा रही कार को रोक लिया. फिर इसमें सवार धनबाद जिला बल में तैनात सिपाही समेत परिवार की महिलाओं और पुरुषों की पिटाई (Financier Henchmen Beat up Police Constable) की. साथ ही उनसे गाड़ी छीनने लगे.
यह भी पढ़ें: VIDEO: भारत जोड़ो यात्रा में घुसा पॉकेटमार, पुलिस के सामने ही कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
इस बीच सिपाही की तरफ से बार-बार यह बताने की कोशिश की गई कि उसकी गाड़ी फाइनेंस की नहीं है. बावजूद इन गुर्गो का तांडव जारी रहा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने एक फाइनेंसर के गुर्गे को हिरासत में लिया. लेकिन उसी रात उसे थाने से ही छोड़ दिया गया. जबकि पीड़ित जवान ने लिखित शिकायत गोविंदपुर थाने में कर दी थी. जिस वक्त गुर्गो के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, हंगामा होने के बाद दौड़कर स्थानीय लोग पहुंचे. गुर्गों से उन्हें बचाया. वहीं सूचना पर गोविंदपुर थाने की पुलिस पहुंची व फाइनेंस कर्मी के एक गुर्गे डबलू मल्लिक को पकड़कर थाने ले गई.
घटना के बारे में जानकारी देते हुए धनबाद जिला पुलिस बल में कॉन्सटेबल सुखन मंडल ने बताया कि उन्होंने अपना परिचय पत्र भी दिखाया, मगर बदमाशों ने नहीं बख्शा. उनका पर्स भी पीटकर छीन लिया. इसमें आवश्यक कागज और कुछ रुपये थे.
गौरतलब है कि 35 दिन पूर्व गोविंदपुर के हीलमेक्स अस्पताल में जवान की भाभी को बच्चा हुआ था. वह कमजोर था इसलिए इलाज को रांची में भर्ती कराया था. वहां उसकी मौत हो गई थी. शव लेकर अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच फाइनेंस कंपनी के गुर्गों ने बीच रास्ते में कार रोककर मारपीट की. घटना की लिखित शिकायत गोविंदपुर थाने में कर दी गई है.