धनबाद: जिले में एक फाइनेंस कंपनी का कर्मी सड़क हादसे का शिकार हो गया. अजय कुमार ठाकुर अपने घर से अपनी बाइक से ऑफिस जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गये.
घटना के बाद अजय कुमार ठाकुर को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में पीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें:- नदी में नहाने गए मामा-भांजा की डूबने से मौत, 2 दिन बाद शव को निकाला गया बाहर
निरसा के रहने वाले अजय कुमार ठाकुर भारत फाइनेंस कंपनी की राजगंज शाखा में कार्यरत हैं. वह अपनी बाइक से ऑफिस जा रहे थाे. इस दौरान बरवाअड्डा चौक के नजदीक उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.