धनबाद: बीआईटी सिंदरी में छात्रों के बीच मारपीट की घटना घटी है. घटना को लेकर जूनियर छात्र डरे सहमे हुए हैं. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर हुए विवाद में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच मारपीट हुई है. हालांकि, बीआईटी प्रबंधन घटना की जांच करा रहा है. मामले को लेकर अनुशासन समिति के द्वारा एक सीनियर छात्र के ऊपर कार्रवाई भी की गई है. आरोपी छात्र को संस्थान के छात्रावास से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि मामले में पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिर भी पुलिस लगातार बीआईटी सिंदरी पर नजर रख रही है. पुलिस की गश्ती दल लगातार वहां पेट्रोलिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद में छात्र की हत्या! खून से लथपथ मिली लाश
बताया जा रहा है कि होली की छुट्टी के दिन से ही सेकंड ईयर और फर्स्ट ईयर के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. बीते शनिवार-रविवार को यह विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद सेकेंड ईयर के छात्रों ने फर्स्ट ईयर के छात्रों के हॉस्टल में मारपीट की. इसके बाद हॉस्टल के अंदर तोड़फोड़ भी की गई. जिसके बाद संस्थान प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया. पुलिस की गश्तीदल भी कैंपस के अंदर पहुंची. घटना के बाद से बीआईटी प्रबंधन लगातार कैंपस की मॉनिटरिंग कर रही है. मामला शांतिपूर्ण बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस की गश्तीदल लगातार कैंपस की निगरानी कर रही है.
कहा जा रहा है कि 11 मार्च को सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुई थी. दूसरे ही दिन छात्रों के बीच विवाद हो गया था. रविवार की रात छात्रों के द्वारा हंगामा किया गया था. हंगामा के बाद छात्रों के हॉस्टल की तलाशी ली गई. कुछ छात्रों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी. पूरे मामले में विकास नाम के एक छात्र को हॉस्टल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बीआईटी प्रबंधन ने हॉस्टल खाली करने के साथ ही उसे चेतावनी भी दी है कि फिर से घटना की पुनरावृत्ति हुई तो उसे संस्थान से बाहर निकाल दिया जाएगा.