धनबादः गुरुवार को निरसा के राजा कोलियरी में मासस समर्थक के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सुभाष सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.
और पढ़ें- ऑनलाइन क्लास मामले का हुआ पटाक्षेप, चार किस्तों में अभिभावक भरेंगे फीस
दोनों गुटों के अलग-अलग आरोप
जानकारी के अनुसार, एक गुट तारक नाथ मिश्रा का है. उनका कहना है कि राजा कोलियरी में तीन महीने से वेतन समेत हॉलीडे, ओवरटाइम और संडे ड्यूटी की राशि बकाया है. जिसकी मांग को लेकर वे धरने पर पर बैठे थे. इसी दौरान अमित सिंह श्लोक रजवार समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने आए कुंज बिहारी मिश्रा की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.
वहीं, दूसरे गुट अमित सिंह का कहना है कि वे हाइवा का भाड़ा मांगने कंपनी गए थे. इसी दौरान कुंज बिहारी मिश्रा और जीतू सिंह समेत अन्य लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी. इसके साथ ही रामपुकार रजवार ने मारपीट करने का आरोप लगाया है. पूर्व विधायक अरूप चटर्जी दोनो गुटों को समझाने बुझाने के प्रयास में लगे है. वहीं पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.