धनबादः स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो, जिनके नाम से झारखंड में कई स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थान चल रहे हैं. धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी भी उनके नाम से ही है. झारखंड के पुरोधा कहे जाने वाले बिनोद बिहारी महतो की जयंती और पुण्यतिथि पर हर साल झारखंड के गणमान्य समेत आम लोग उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं. लेकिन आज उन्हीं के घर के सदस्य संपत्ति की लड़ाई में उनके मान सम्मान को धूमिल करने पर आमादा हैं.
इसे भी पढ़ें- जायदाद की जंगः भाई-बहन में सिर-फुट्टौवल, पिता की संपत्ति को लेकर जमकर मारपीट
धनबाद में संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में मारपीट हुई है. संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच चला आ रहा विवाद शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. सदस्यों के बीच हिंसक मारपीट में स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के बेटे पूर्व विधायक राजकिशोर महतो की बहू विनीता सिंह और पोता लहूलुहान हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस चिरागोडा स्थित बिनोद बिहारी निकेतन पहुंची. वहां लहुलुहान बहू विनीता और पोता को पुलिस इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल ले गयी है.
घटना को लेकर विनीता सिंह का कहना है कि सैकड़ों लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी है. घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की गयी, साथ ही घर से निकलने की धमकी लोगों के द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी तरह से उन लोगों ने अपनी जान बचाई है. विनीता सिंह स्वर्गीय बिनोद बिहारी बिहारी के बेटे राजकिशोर महतो की बहू हैं. मारपीट करने का आरोप उन्होंने बिनोद बिहारी महतो के भाई शैलेंद्र नाथ महतो की पुत्रवधू और राजकिशोर महतो के चचेरे भाई नंदकिशोर महतो की पत्नी सोमा महतो के ऊपर लगाई है.