ETV Bharat / state

धनबाद में जायदाद को लेकर मारपीटः संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में खूनी संघर्ष - बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में मारपीट

धनबाद में जायदाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है. झारखंड के पुरोधा माने जाने वाले स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिवार के बीच हिंसक मारपीट संपत्ति को लेकर हुई है. जिसमें उनकी पौत्रवधू और पोता जख्मी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

fight-between-family-members-of-late-binod-bihari-mahto-over-property-in-dhanbad
धनबाद में जायदाद को लेकर मारपीट
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:26 PM IST

Updated : Jan 29, 2022, 4:38 PM IST

धनबादः स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो, जिनके नाम से झारखंड में कई स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थान चल रहे हैं. धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी भी उनके नाम से ही है. झारखंड के पुरोधा कहे जाने वाले बिनोद बिहारी महतो की जयंती और पुण्यतिथि पर हर साल झारखंड के गणमान्य समेत आम लोग उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं. लेकिन आज उन्हीं के घर के सदस्य संपत्ति की लड़ाई में उनके मान सम्मान को धूमिल करने पर आमादा हैं.

इसे भी पढ़ें- जायदाद की जंगः भाई-बहन में सिर-फुट्टौवल, पिता की संपत्ति को लेकर जमकर मारपीट

धनबाद में संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में मारपीट हुई है. संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच चला आ रहा विवाद शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. सदस्यों के बीच हिंसक मारपीट में स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के बेटे पूर्व विधायक राजकिशोर महतो की बहू विनीता सिंह और पोता लहूलुहान हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस चिरागोडा स्थित बिनोद बिहारी निकेतन पहुंची. वहां लहुलुहान बहू विनीता और पोता को पुलिस इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल ले गयी है.

देखें मारपीट का पूरा वीडियो

घटना को लेकर विनीता सिंह का कहना है कि सैकड़ों लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी है. घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की गयी, साथ ही घर से निकलने की धमकी लोगों के द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी तरह से उन लोगों ने अपनी जान बचाई है. विनीता सिंह स्वर्गीय बिनोद बिहारी बिहारी के बेटे राजकिशोर महतो की बहू हैं. मारपीट करने का आरोप उन्होंने बिनोद बिहारी महतो के भाई शैलेंद्र नाथ महतो की पुत्रवधू और राजकिशोर महतो के चचेरे भाई नंदकिशोर महतो की पत्नी सोमा महतो के ऊपर लगाई है.

देखें पूरी खबर
इस मामले पर सोमा महतो का कहना है कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है, मैं रात में अपने ननद के घर गयी थी, सुबह वापस लौटने पर घर में घुसने के दौरान विनीता चिल्लाने लगी. विनीता के लोगों के द्वारा ही तोड़फोड़ की गयी है. सोमा ने कहा कि वह खुद अपना सिर दीवार और लोहा में पटकी है. जिसके कारण वह जख्मी हुए हैं, उसके कई लोग अंदर मौजूद थे. सोमा ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. इधर पुलिस विनीता और उसके बेटे को SNMMCH इलाज के लिए ले गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पहले भी होते रहे हैं झगड़ेः विनीता सिंह और सोमा महतो के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है. कभी पानी के कनेक्शन को लेकर तो कभी रास्ते का विवाद तो कभी जमीन बेचने के विवाद को लेकर दोनों पुत्रवधू आमने सामने होती रही हैं. हर बार मामला पुलिस के पास गया, लिखित आवेदन दोनों ओर से पुलिस को दिए गए. इस विवाद को देखते हुए एसडीएम के द्वारा दोनों परिवारों के ऊपर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.

धनबादः स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो, जिनके नाम से झारखंड में कई स्कूल कॉलेज और अन्य संस्थान चल रहे हैं. धनबाद में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी भी उनके नाम से ही है. झारखंड के पुरोधा कहे जाने वाले बिनोद बिहारी महतो की जयंती और पुण्यतिथि पर हर साल झारखंड के गणमान्य समेत आम लोग उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रण लेते हैं. लेकिन आज उन्हीं के घर के सदस्य संपत्ति की लड़ाई में उनके मान सम्मान को धूमिल करने पर आमादा हैं.

इसे भी पढ़ें- जायदाद की जंगः भाई-बहन में सिर-फुट्टौवल, पिता की संपत्ति को लेकर जमकर मारपीट

धनबाद में संपत्ति को लेकर स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के परिजनों में मारपीट हुई है. संपत्ति को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच चला आ रहा विवाद शनिवार को हिंसक रूप ले लिया. सदस्यों के बीच हिंसक मारपीट में स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के बेटे पूर्व विधायक राजकिशोर महतो की बहू विनीता सिंह और पोता लहूलुहान हो गए. सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस चिरागोडा स्थित बिनोद बिहारी निकेतन पहुंची. वहां लहुलुहान बहू विनीता और पोता को पुलिस इलाज के लिए SNMMCH अस्पताल ले गयी है.

देखें मारपीट का पूरा वीडियो

घटना को लेकर विनीता सिंह का कहना है कि सैकड़ों लोगों के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गयी है. घर में रखे सामान की तोड़फोड़ की गयी, साथ ही घर से निकलने की धमकी लोगों के द्वारा दी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी तरह से उन लोगों ने अपनी जान बचाई है. विनीता सिंह स्वर्गीय बिनोद बिहारी बिहारी के बेटे राजकिशोर महतो की बहू हैं. मारपीट करने का आरोप उन्होंने बिनोद बिहारी महतो के भाई शैलेंद्र नाथ महतो की पुत्रवधू और राजकिशोर महतो के चचेरे भाई नंदकिशोर महतो की पत्नी सोमा महतो के ऊपर लगाई है.

देखें पूरी खबर
इस मामले पर सोमा महतो का कहना है कि मुझे इस घटना की कोई जानकारी नहीं है, मैं रात में अपने ननद के घर गयी थी, सुबह वापस लौटने पर घर में घुसने के दौरान विनीता चिल्लाने लगी. विनीता के लोगों के द्वारा ही तोड़फोड़ की गयी है. सोमा ने कहा कि वह खुद अपना सिर दीवार और लोहा में पटकी है. जिसके कारण वह जख्मी हुए हैं, उसके कई लोग अंदर मौजूद थे. सोमा ने मारपीट की घटना से इनकार किया है. इधर पुलिस विनीता और उसके बेटे को SNMMCH इलाज के लिए ले गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पहले भी होते रहे हैं झगड़ेः विनीता सिंह और सोमा महतो के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है. कभी पानी के कनेक्शन को लेकर तो कभी रास्ते का विवाद तो कभी जमीन बेचने के विवाद को लेकर दोनों पुत्रवधू आमने सामने होती रही हैं. हर बार मामला पुलिस के पास गया, लिखित आवेदन दोनों ओर से पुलिस को दिए गए. इस विवाद को देखते हुए एसडीएम के द्वारा दोनों परिवारों के ऊपर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.
Last Updated : Jan 29, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.