ETV Bharat / state

धनबादः सीकेडब्लू साइडिंग में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, बाल बाल बचा कोयला लोड रैक - GM Somen Chatterjee

जिले के बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के सीकेडब्लू साइडिंग के सीएचपी नंबर-दो में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास में अफरा-तफरी मच गई. जीएम ने बताया कि आग कैसे लगी. इसकी जांच की जांच का आदेश दे दिया है.

fierce-fire-in-ckw-siding-in-dhanbad
सीकेडब्लू साइडिंग में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:37 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 10:47 PM IST

धनबादः जिला के बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के सीकेडब्लू साइडिंग के सीएचपी नंबर-दो में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास में अफरा-तफरी मच गई. आग की भयावह स्थिति देख मजदूर इधर-उधर भागने लगे. आग की सूचना पर अग्निशमन की दमकल पहुंची और करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःधनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, 4 ट्रैक्टर कोयला जब्त

आग लगने से लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगया जा रहा है. वहीं, सीएचपी में लगी आग के कारण विधुत तार टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जहां कोयला लोड रैक खड़ी थी. रेलवे का भी इलेक्ट्रिक तार टूट गया है. हालांकि, कोयला लोड रैक में आग नहीं लगी.

अचानक फैली आग की लपटें

बताया जा रहा है कि दोपहर में काम चल रहा था, उसी समय अचानक सीएचपी के बेल्ट में आग पकड़ लिया और धीरे धीरे आग फैलती चली गई. कुछ देर में भी आग की लपटे आसमान में उठने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वेल्डिंग मशीन से काम किया जा रहा था. वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से आग लग गई है.

घटना की होंगी जांच

आग की सूचना मिलते ही परियोजना पदाधिकारी एसबी वर्णवाल और संजीव कश्यप पहुंचे. इन्होंने बताया कि पुराना मशीन हो गया है. घर्षण की वजह से आग लगी है, लेकिन घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. वहीं, मजदूर यूनियन के नेता महावीर राय और राजेंद्र पासवान ने बताया कि एक साजिश की तहत आग लगवाया गया है. प्रबंधन चाहती है कि साइडिंग बंद हो जाए. इस घटना की जांच हो और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए.

वेल्डिंग से नहीं लगी आग

जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा है कि जांच की आदेश दे दिया है. हालांकि, नीचे अग्नि प्रभावित क्षेत्र है और आग कैसे लगा यह हमलोग देख रहे हैं. सीएचपी स्विच ऑफ हो गया था. वेल्डिंग से आग नहीं लगी है.

धनबादः जिला के बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के सीकेडब्लू साइडिंग के सीएचपी नंबर-दो में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास में अफरा-तफरी मच गई. आग की भयावह स्थिति देख मजदूर इधर-उधर भागने लगे. आग की सूचना पर अग्निशमन की दमकल पहुंची और करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंःधनबाद में अवैध कोयला को लेकर छापेमारी, 4 ट्रैक्टर कोयला जब्त

आग लगने से लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगया जा रहा है. वहीं, सीएचपी में लगी आग के कारण विधुत तार टूट कर रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जहां कोयला लोड रैक खड़ी थी. रेलवे का भी इलेक्ट्रिक तार टूट गया है. हालांकि, कोयला लोड रैक में आग नहीं लगी.

अचानक फैली आग की लपटें

बताया जा रहा है कि दोपहर में काम चल रहा था, उसी समय अचानक सीएचपी के बेल्ट में आग पकड़ लिया और धीरे धीरे आग फैलती चली गई. कुछ देर में भी आग की लपटे आसमान में उठने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वेल्डिंग मशीन से काम किया जा रहा था. वेल्डिंग मशीन की चिंगारी से आग लग गई है.

घटना की होंगी जांच

आग की सूचना मिलते ही परियोजना पदाधिकारी एसबी वर्णवाल और संजीव कश्यप पहुंचे. इन्होंने बताया कि पुराना मशीन हो गया है. घर्षण की वजह से आग लगी है, लेकिन घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी. वहीं, मजदूर यूनियन के नेता महावीर राय और राजेंद्र पासवान ने बताया कि एक साजिश की तहत आग लगवाया गया है. प्रबंधन चाहती है कि साइडिंग बंद हो जाए. इस घटना की जांच हो और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाए.

वेल्डिंग से नहीं लगी आग

जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा है कि जांच की आदेश दे दिया है. हालांकि, नीचे अग्नि प्रभावित क्षेत्र है और आग कैसे लगा यह हमलोग देख रहे हैं. सीएचपी स्विच ऑफ हो गया था. वेल्डिंग से आग नहीं लगी है.

Last Updated : Apr 18, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.