धनबाद: आज पूरे देश में ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया जा रहा है (Eid Miladunnabi Celebration in Dhanbad). कोयलांचल में भी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलादुन्नबी मना रहे हैं. हर वर्ष इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकालते हैं (Procession in Dhanbad on Eid Miladunnabi). जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल होते हैं. ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निरसा के शिवलीबाड़ी, गल्फरबाड़ी, कुमारधुबी, बघाकुड़ी, तालडंगा एवं चिरकुंडा से निकाला गया.
यह भी पढ़ें: मां क्लयाणेश्वरी पूरा करती हैं भक्तों की मनोकामना, मुरादें मांगने का तरीका भी अनोखा
जुलूस के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद दिखी. जुलूस भ्रमण कर तालडंगा क्षेत्र पहुंचेगा और फिर लोग वापस अपने घर को चले जाएंगे. इस दौरान जीटी रोड में जगह-जगह पर मुस्लिम सामाजिक संस्थाओं के द्वारा मिठाइयां, शर्बत, केक एवं पेयजल का वितरण भी किया गया. जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर फूलों की बारिश भी की गई और इसके बाद लोग फातिहा खानी कर जरूरतमंदों के बीच खाना और वस्त्र का भी वितरण कर अपने घर को चले गए.