धनबाद: गुरुवार को कोयलांचल धनबाद के गोल्फ ग्राउंड मैदान में 15 अगस्त को लेकर फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड में शामिल होने आई एक महिला कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित पाई गई. हालांकि, वह महिला परेड में शामिल नहीं हुई थी.
गोल्फ ग्राउंड मैदान में परेड रिहर्सल
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर गोल्फ ग्राउंड मैदान में परेड रिहर्सल के दौरान सभी पुलिसकर्मी परेड में शामिल होने पहुंचे थे, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल भी आई हुई थी लेकिन ठीक उसी वक्त उस महिला को अस्पताल से फोन आ गया और उसे बताया गया कि वह कोरोना पॉजिटिव है. इसके बाद वह महिला ग्राउंड में ही रोने लगी आनन-फानन में उसे कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी की गई. जानकारी के अनुसार महिला कॉन्स्टेबल रांची की रहने वाली है और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: पॉजिटिव आई मृत युवती की कोरोना रिपोर्ट, शव लेने के लिए परिजनों का हंगामा
परेड में नहीं शामिल हुई कोरोना पॉजिटिव महिला
राहत भरी बात यह है कि वह महिला परेड में शामिल नहीं हुई थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए सिटी एसपी व प्रभारी एसएसपी आर रामकुमार ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित पाई गई है लेकिन वह परेड में शामिल नहीं हुई थी. फिर भी उनके संपर्क में आए हुए जितने भी लोग हैं उनकी जांच कराई जाएगी.