धनबाद: कोरोना वायरस के बाद अब देश में अब बर्ड फ्लू ने पैर पसार लिए हैं. इसके प्रकोप को देखते हुए केंद्र ने 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है. इधर, जिले के गोमो रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की दोपहर उस समय लोग चकित रह गए, जब एक के बाद एक दस मिनट के अंदर पेड़ से गिरकर दो कौओं की मौत हो गई. लोग अब यहां भी बर्ड फ्लू के संक्रमण की आशंका जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-एलएंडटी को घरेलू, विदेशी बाजार से मिले कई ऑर्डर
दो दिनों में तीन कौओं की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार को पेड़ से अचानक दस मिनट के अंदर दो कौओं की गिरकर मौत हो गई. दो दिनों के अंदर लगातार तीन कौओं की मौत ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सच में अब इधर भी बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. बता दें कि देश के विभिन्न भागों में सैकड़ों पक्षियों की मौत बर्ड फ्लू के कारण हो चुकी है. अब तक 10 राज्यों में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि भी हो चुकी है. इससे धनबाद में भी इसकी आशंका जताई जा रही है.