ETV Bharat / state

Dhanbad News: यहां घरों के ऊपर दौड़ती है मौत! लोगों की जान के साथ खिलवाड़ - झारखंड न्यूज

धनबाद बिजली विभाग की लापरवाही का आलम ऐसा है कि वो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. क्योंकि तस्वीरें ही ऐसा बयां कर रही हैं. तोपचांची प्रखंड के चलमुडंरी गांव, बाघमारा प्रखंड के महुदा हाथुडीह पंचायत के कई मकान के ऊपर 11 हजार वोल्ट का तार झूल रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में जिला विद्युत आपूर्ति विभाग के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

Fear among people due to high tension wire passing over houses in Dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 11:45 AM IST

Updated : Apr 9, 2023, 12:01 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है. 11 हजार हाई टेंशन वोल्ट तार घनी आबादी के ऊपर से गुजरी है, जो काफी जर्जर हो चुकी है. एक हल्की सी हवा और बारिश के पानी में हाई टेंशन तार टूटकर गिर जा रही है. ऐसी घटनाओं में अब तक कई लोग बालबाल बच गए हैं. इस जर्जर तार के कारण लोगों में दहशत है. ग्रामीण से दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad Shop Caught Fire: दुकान पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, कोई हताहत नहीं

धनबाद बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जिंदगी खतरे में है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली के तार और पोल जर्जर स्थिति में है, जो लोगों के लिये बड़ी मुसीबत बन गई है. 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार ऐसे स्थानों के होकर ऊपर से गुजरी है, जिसके नीचे घनी आबादी रहते है, जो किसी बड़ी हादसे को निमंत्रण दे रहा है.

तोपचांची प्रखंड के चलमुडंरी गांव में दर्जनों गरीब परिवार, प्रधानमंत्री आवास लाभान्वित लाभुक रह रहे हैं. जमीन ना होने पर सरकार ही जमीन मुहैया कराकर रहने का आशियाना दी है. लेकिन अब इस आशियाने में रहना कई परिवार को खतरे में डाल रही है. बिजली विभाग की जर्जर पोल और तार के कारण इन लोगों की जान पर बन आई है. हालिया हुई बारिश और हल्की हवा में 11 हजार हाई टेंशन वोल्ट तार गिरने से कई ग्रामीण बालबाल बच गये. बिजली नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस तरह की घटनाओं के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर 11 हजार वोल्ट तार उनके घरों के ऊपर से गुजरी है, बारिश और हवा में ये गिर जाती है, किस्मत से उनकी जान बच जाती है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को कई बार इसे दुरुस्त करने या हटाने की मांग की गयी है. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. बिजली का बिल गरीब किसी तरह विभाग को देते आ रहे हैं बावजूद इसके आवेदन देने पर भी जर्जर पोल तार को ठीक नहीं किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर बाघमारा प्रखंड के महुदा हाथुडीह पंचायत के कुमारडीह जंगल 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई. जिस कारण यहां बसे लोगों में विद्युत आपूर्ति विभाग के खिलाफ आक्रोश है. लोगों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है. धनबाद में घरों के ऊपर हाई टेंशन तार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जरूरत है इस दिशा में सार्थक कदम उठाकर इस समस्या का निदान किया जाए, नहीं तो किसी दिन किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.

देखें वीडियो

धनबादः बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में है. 11 हजार हाई टेंशन वोल्ट तार घनी आबादी के ऊपर से गुजरी है, जो काफी जर्जर हो चुकी है. एक हल्की सी हवा और बारिश के पानी में हाई टेंशन तार टूटकर गिर जा रही है. ऐसी घटनाओं में अब तक कई लोग बालबाल बच गए हैं. इस जर्जर तार के कारण लोगों में दहशत है. ग्रामीण से दुरूस्त करने की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Dhanbad Shop Caught Fire: दुकान पर गिरा 11 हजार वोल्ट का तार, कोई हताहत नहीं

धनबाद बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों की जिंदगी खतरे में है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली के तार और पोल जर्जर स्थिति में है, जो लोगों के लिये बड़ी मुसीबत बन गई है. 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार ऐसे स्थानों के होकर ऊपर से गुजरी है, जिसके नीचे घनी आबादी रहते है, जो किसी बड़ी हादसे को निमंत्रण दे रहा है.

तोपचांची प्रखंड के चलमुडंरी गांव में दर्जनों गरीब परिवार, प्रधानमंत्री आवास लाभान्वित लाभुक रह रहे हैं. जमीन ना होने पर सरकार ही जमीन मुहैया कराकर रहने का आशियाना दी है. लेकिन अब इस आशियाने में रहना कई परिवार को खतरे में डाल रही है. बिजली विभाग की जर्जर पोल और तार के कारण इन लोगों की जान पर बन आई है. हालिया हुई बारिश और हल्की हवा में 11 हजार हाई टेंशन वोल्ट तार गिरने से कई ग्रामीण बालबाल बच गये. बिजली नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस तरह की घटनाओं के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.

ग्रामीणों ने कहा कि जर्जर 11 हजार वोल्ट तार उनके घरों के ऊपर से गुजरी है, बारिश और हवा में ये गिर जाती है, किस्मत से उनकी जान बच जाती है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को कई बार इसे दुरुस्त करने या हटाने की मांग की गयी है. लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. बिजली का बिल गरीब किसी तरह विभाग को देते आ रहे हैं बावजूद इसके आवेदन देने पर भी जर्जर पोल तार को ठीक नहीं किया जा रहा है.

वहीं दूसरी ओर बाघमारा प्रखंड के महुदा हाथुडीह पंचायत के कुमारडीह जंगल 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार गिरने से चार मवेशियों की मौत हो गई. जिस कारण यहां बसे लोगों में विद्युत आपूर्ति विभाग के खिलाफ आक्रोश है. लोगों ने विभाग से मुआवजा की मांग की है. धनबाद में घरों के ऊपर हाई टेंशन तार लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जरूरत है इस दिशा में सार्थक कदम उठाकर इस समस्या का निदान किया जाए, नहीं तो किसी दिन किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता.

Last Updated : Apr 9, 2023, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.