धनबाद: गोमो के हरिहरपुर थाना अंतर्गत संथालडीह गांव में 42 वर्षीय दीनू महतो ने बीती रात मकान में गमछे के सहारे फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. दीनू महतो ने फांसी क्यों लगाई यह किसी की भी समझ से परे है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीनू महतो रात के आठ बजे अपने खपरैल वाले घर में चला गया और अंदर से दरवाजे को बंद कर दिया, जबकी उसकी पत्नी, बेटी और बेटे दूसरे कमरे में थे.
ये भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग
रात के दस बजे जब उसकी पत्नी ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो दरवाजा नहीं खुला. वहीं, आवाज देने पर भी दीनू ने दरवाजा नहीं खोला. जब किसी प्रकार से दरवाजा खुला तो वहां उपस्थित लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. लोगों ने देखा कि दीनू गमछे के सहारे फांसी के फंदे से झूल रहा है. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया और स्थानीय चिकित्सक को बुलाया गया, जहां चिकित्सक ने उसकी मृत्यु की पुष्टि की.
लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इन दिनों मृतक की पुत्री की विवाह की बात भी चल रही थी. कल उसकी पुत्री का रिश्ता भी आया था, लेकिन उसने फांसी क्यों लगाई यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.