धनबादः जिला के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों के बीच भी नोकझोंक हुई. परिजन अस्पताल प्रबंधन को बुलाने की मांग कर रहे.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में सोमवार को मिले 214 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 3,112
निजी अस्पताल में किया गया था भर्ती
16 अप्रैल को धनबाद के सदर थाना क्षेत्र लुबी सर्कुलर की रहने वाली 55 वर्षीय वृद्ध महिला की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर सोमवार रात उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
परिजनों का आरोप है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनको रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल पाया. परिजनों ने जिसे डॉक्टरों को दिया था. इसके बाद अस्पताल की ओर से दोबारा रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग की गई. परिजनों का आरोप है कि रेमडेसिविर इंजेक्शन मरीज को नहीं लगाया गया. यही नहीं डॉक्टरों ने वेंटिलेटर देने का भी आश्वासन दिया था, पर अस्पताल प्रबंधन ने वेंटिलेटर उपलब्ध नहीं कराया. मौके पर मौजूद सदर थाना के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.