धनबादः शहर में फर्जी तरीके से बैंक से पैसा निकालने का मामला सामने आया है. पूर्वी टुंडी के रघुनाथपुर गांव की रहने वाली सनोदी हेंब्रम के बैंक खाते से डेढ़ लाख रुपये फर्जी तरीके से अंगूठा लगाकर निकाल लिए गए. मामले की जानकारी होने के बाद फर्जी निकासी करने वाले रुपए लौटने की बात भी कही, लेकिन दो वर्षों तक रुपए लौटाने को लेकर टालमटोल करता रहा. परेशान होकर सोनादी हेंब्रम ने पूर्वी टुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला के भतीजे मोहन सोरेन व किशोर सोरेन का कहना है कि सनोदी हेंब्रम विधवा है और अनपढ़ भी. सनोदी की कोई संतान भी नहीं है. सनोदी ने एसबीआई पोखरिया शाखा में अपने नाम से बैंक खाता खोला था. विवाह के बाद एक और खाता खुलवाया. खाते में उसने और उसके पति ने पैसे जमा किए. कुछ जमीन बिक्री की राशि भी खाते में जमा की गई थी.पढ़ी लिखी नही रहने के कारण बैंक में पर्ची भरने के लिए किसी का सहारा लेती थी.
यह भी पढ़ेंः धनबादः पिस्तौल की नोक पर 500 लीटर डीजल की लूट, कर्मियों ने सीआईएसएफ के खिलाफ की नारेबाजी
सनोदी ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा कि इसका लाभ उठाकर पिपराटांड़ गांव के सुभाष दत्ता ने वर्ष 2018 में कई बार में दोनों बैंक खाते में से कुल 1,59, 500 रुपए निकाल लिए. इसका पता उसे नहीं चला.
एक वर्ष पूर्व जब बैंक खाते को अपडेट करने और केवाईसी कराने गई तो खाते में पैसा नहीं होने का पता चला. इस संबंध में जब सुभाष दत्ता से परिजनों ने पूछा तो उसने भूल होने की बात कहकर रकम वापस करने की बात कही.
एक बार पांच हजार रुपए भी लौटाए. उसके बाद पैसे लौटाने से टालमटोल करने लगा. पैसे वापस नहीं मिलने पर सनोदी पूर्वी टुंडी थाना में शिकायत दर्ज कराई.फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.