धनबादः जिले में नक्सलियों द्वारा रंगदारी मांगने का एक और मामले सामने आया है. पिछले दिनों डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह से फोन पर रंगदारी मांगने के मामले ने कोयलांचल में सनसनी फैला दी थी.
अब एक मैनेजर से नक्सलियों के नाम पर दो लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. मैनेजर द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है. जामाडोबा के रहने वाले मुनेश्वर प्रसाद दिल्ली यूनिट में एक दवा कंपनी के मार्केटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं.
मुनेश्वर से किसी ने फोन पर रंगदारी की मांग की है. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को माओवादी कॉमरेड पार्टी का सिद्धू कोड़ा बता रहा है. 5 दिनों के अंदर दो लाख रुपए देने की मांग की गई है. रुपए न देने पर घर के किसी भी सदस्य की हत्या कर देने की धमकी फोन पर दी गई है.
मुनेश्वर ने मामले की शिकायत जोरापोखर थाना समेत जिले के सिटी एसपी व एसएसपी से की है. एसएसपी को दी गई शिकायत में मुनेश्वर ने बताया है कि 6 मई की शाम 7:15 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया था.
फोन पर पिता से बात कराने को कहा गया. मुनेश्वर के पिता टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में कंपाउंडर के पद पर कार्यरत है. 7 मई को दोबारा सुबह 11:11 पर उसी नंबर से फिर दोबारा फोन आया.
यह भी पढ़ेंः सीआरपीएफ की नई बटालियन हिंदपीढ़ी में तैनात, पहले से ड्यूटी कर रहे जवानों को किया गया क्वॉरेंटाइन
फोन करने वाले ने फिर से पिता से बात कराने को कहा. पिता को फोन न देने पर 5 दिनों के अंदर दो लाख रुपए की रंगदारी देने की मांग की गई.
इंकार करने पर कहा गया कि तुम्हारे परिवार में कोई मर जाएगा तब जाकर तुझे समझ में आएगा. इसके बाद दोबारा शाम को 6:57 बजे फिर फोन किया गया. जिसके बाद मुनेश्वर ने पिता से फोन पर बात करवा दी.
पिता से भी 5 दिन के अंदर रुपए की मांग की गई. न देने पर परिवार के किसी सदस्य की हत्या कर देने की धमकी दी गई .घटना के बाद मुनेश्वर का पूरा परिवार डरा सहमा सा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.