धनबादः आईआईटी आईएसएम धनबाद नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है. जिसके तहत नौकरीपेशा और व्यवसाय करने वाले लोग एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स कर अपने आप को और भी सुदृढ़ बना सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- Drone Survey Training: IIT ISM में छात्र सीख रहे ड्रोन से माइनिंग क्षेत्र में आग पर रिपोर्ट तैयार करने के गुर
आईआईटी आआईएसएम सत्र 2023-26 में एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स की शुरुआत करने जा रहा है. पीएसयू, सरकारी और अर्द्ध सरकारी के साथ-साथ निजी संस्थानों में कार्यरत लोग एग्जीक्यूटिव एमबीए कोर्स के लिए नामांकन ले सकते हैं. खुद का व्यवसाय करने वालों को भी इस कोर्स का लाभ मिलेगा. जिनकी सालाना टर्नओवर न्यूनतम दो करोड़ है, वैसे व्यवसायी इस कोर्स के लिए एलिजिबल हैं. इसमें एडमिशन के लिए उनका स्नातक कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए. 50 सीटों के साथ शुरू हो रहे इस कोर्स की फीस 3 साल के लिए 5 लाख 60 हजार 600 रुपये रखी गई है.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान आईआईटी आईएसएम के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर जेके पटनायक ने बताया की कि 2012 में इस कोर्स की शुरुआत की गई थी. साल 2018 तक यह कोर्स सुचारू रूप से चला. लेकिन फैकेल्टी की कमी होने के कारण इस कोर्स को बंद कर दिया गया था. लेकिन एक बार फिर से पर्याप्त एवं बेहतर फैकल्टीज के साथ आईआईटी आईएसएम सितंबर महीने से एग्जीक्यूटिव एमबीए की क्लास शुरू करने जा रही है.
यह क्लास शनिवार की शाम 6:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक एवं रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगी. डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट इंडस्ट्री एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग के द्वारा इस कोर्स को संचालित किया जाएगा. इस कोर्स में शामिल होने के लिए 20 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों साक्षात्कार भी किया जाएगा. 23 अगस्त को इसकी रिजल्ट प्रकाशित होगी और छात्र-छात्राओं का नामांकन शुरू किया जाएगा.