धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी की परीक्षाओं को लेकर अहम बैठक शुक्रवार को विश्व विश्वविद्यालय के सभागार में एग्जामिनेशन कंट्रोलर और प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित की गई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कुलपति डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 की वजह से विश्वविद्यालय की परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. इसी को लेकर आज बैठक आयोजित की गई थी. धनबाद और बोकारो जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में छात्र और अभिभावक दोनों परेशान हैं. उनकी परेशानी को दूर करने के लिए आज की बैठक आयोजित की गई थी और निर्णय लिया गया है कि स्नातक छठे सेमेस्टर और पीजी चौथे सेमेस्टर के छात्रों के भविष्य पर निर्णय सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद निर्णय लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून रहा सक्रिय, 7-8 अगस्त को तूफान और वज्रपात की चेतावनी
बीबीएमकेयू कुलपति डॉक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संबंधित याचिका माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पेंडिंग है. अन्य परीक्षाओं को स्थगित करते हुए छात्रों के पुराने प्रदर्शन और UGC की गाइडलाइन के आधार पर अगले सत्र और सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा. कुछ परीक्षाओं को लेकर विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में लगातार गतिरोध जारी था. जिसको लेकर अभिभावक और छात्र परेशान थे क्योंकि कोरोना के इस कहर में विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षाएं ली जाने की बात कही जा रही थी और इसका छात्र संघ विरोध कर रहे थे. ऐसे में विश्वविद्यालय के द्वारा इस प्रकार के फैसले लेने से छात्रों और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.