धनबाद: कोयलांचल में ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है.बता दें कि जिले के जीटी रोड इलाके में चल रहे ट्रकों के ड्राइवरों को इस लॉकडाउन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिस खबर को ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता के साथ दिखाया था इस मामले में धनबाद उपायुक्त ने संज्ञान लिया है.
लॉकडाउन में भी जीटी रोड पर दौड़ रही है गाड़ियां
गौरतलब है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जीटी रोड पर इस लॉकडाउन की स्थिति में भी गाड़ियां सरपट दौड़ रही है. जीटी रोड को औद्योगिक क्षेत्र के लिए ही जाना जाता है इसमें झारखंड, बिहार, बंगाल, पंजाब, दिल्ली जैसे अनेकों राज्यों की गाड़ियां चलती है. लेकिन लॉकडाउन के कारण जीटी रोड के किनारे चलने वाले सभी ढाबे और पंचर आदि की दुकानें बंद हो गई थी.
पैसे होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा था खाना
लॉकडाउन के कारण जब सभी ढाबे बंद हो गए थे तो इन ट्रक ड्राइवरों को खाना भी नसीब नहीं हो रहा था. पॉकेट में पैसे होने के बावजूद भी यह खाने के दाने को मोहताज हो गए थे. ऐसे में कुछ समाजसेवी संगठन और धनबाद पुलिस की ओर से बरवाअड्डा किसान चौक में कम्युनिटी किचन में कुछ लोग ट्रक ड्राइवरों को खाना मुहैया करा रहे थे. ढाबा बंद होने के बाद ढाबे वाले कम्युनिटी किचन के माध्यम से ही इन ड्राइवरों की मदद कर रहे थे.
खबर पर धनबाद उपायुक्त ने लिया संज्ञान
ईटीवी भारत में खबर दिखाने के बाद धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जीटी रोड इलाके के कुछ जगहों को चिन्हित कर कुल 12 ढाबा खोले जाने की मंजूरी दे दी है.साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उन सारी जरूरी दुकानों को भी खोला जाएगा जैसी पंचर या पार्ट्स आदि की दुकानें है जो इन ट्रकों के लिए बेहद जरूरी है.