धनबादः विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं का दौरा अपने-अपने क्षेत्र में शुरू हो चुका है. जनसंपर्क अभियान के माध्यम से वे आम जनता कि बातों को सुनने और समझने का काम कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने झरिया विधानसभा की जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और इस चुनाव में उन्हें कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए, यह जानने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी, धनवार में बेरोजगारी दूर करना उनकी प्राथमिकता
पानी एक बड़ी समस्या
झरिया विधानसभा के चौथाई कुल्ही 10 नंबर में ईटीवी भारत संवाददाता ने वहां की कुछ महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनसे पूछा कि आखिर इस चुनाव में उन्हें कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए. महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में पानी एक बड़ी समस्या है जिसके लिए आए दिन काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. नल है लेकिन पानी नहीं है. नालियों को लेकर भी दिक्कतें हैं. नालियां हैं लेकिन सफाई नहीं होती है. इन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो इनकी इस समस्या को दूर कर सके.
बातचीत के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने कहा कि पिछले 45 सालों से उन्हें विधवा पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लाभ पाने को लेकर दफ्तरों का चक्कर लगाते रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. कई अन्य महिलाओं ने कहा कि उन्हें न तो गैस चूल्हा मिला है और न ही राशन कार्ड. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में एक शौचालय तक नहीं है. महिला ने कहा बच्चे बड़े हो चुके हैं. उनका अपना परिवार और बच्चा है. विधवा पेंशन और राशन कार्ड होता तो हमारा गुजारा आसानी से हो जाता, लेकिन उन्हों इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इन तमाम समस्याओं का जो निदान कर सके इन महिलाओं को वैसा जनप्रतिनिधि चाहिए.