धनबाद: कोयलांचल के शहरी क्षेत्रों में मदद करने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन ग्रामीण इलाके के लोगों को लॉकडाउन में मदद नहीं मिल पा रही है. तमाम समाजसेवी और मदद करने वाले लोग शहरी इलाकों में ही ज्यादातर लोगों को सेवा दे रहे हैं और इसके कारण ग्रामीण इलाकों में काफी कम मदद पहुंच पा रही है. ग्रामीण इलाकों के लोगों ने ईटीवी भारत से मदद की गुहार लगाई थी, जिसके बाद ईटीवी भारत की पहल पर अब लॉकडाउन 2.0 में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कालाडीह और जियलगढ़ा इलाके में लोगों को मदद मिली. इसके लिए लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा है.
यह सभी मजदूर वर्ग से आते हैं, जिनका रोजगार अभी छिन चुका है. लोगों ने कहा कि लॉकडाउन होने के बाद आज लगभग कितना दिन बीत चुका है, लेकिन कोई भी हमारी सुध लेने नहीं आया. लोगों ने कहा कि नेता चुनाव के समय वोट मांगने जरूर आते हैं, लेकिन इस विषम परिस्थिति में कोई पूछने भी नहीं आया. लोगों ने कहा कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो मदद के लिए जरूर पहुंचे थे, लेकिन वह गांव में नहीं घुसे और गांव के मोड पर ही कुछ अपने लोगों को खाद्य सामग्री देकर वापस चले गए. इसके बाद उन लोगों के द्वारा चुन-चुनकर कुछ लोगों को ही मदद पहुंचाई गई.