धनबाद: बाघमारा के रामपूजन नगर के कतरास वार्ड संख्या 3 में पश्चिम बंगाल के लगभग 85 मजदूर लॉकडाउन में फंस गए हैं. उनलोगों को वर्तमान समय में भोजन की विकट समस्या हो गई है. मजदूरों ने अपनी फरियाद कई बार अपने स्तर से जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक लगायी थी, लेकिन किसी ने इनलोगों की सुध लेने का काम नहीं किया था.
भूखे मरने की है स्थिति
इस खबर को ईटीवी भारत ने गंभीरता के साथ दिखाया था. खबर चलने के बाद नगर निगम के अधिकारी रामपूजन नगर पहुंचे और मजदूरों की समस्याओं से रुबरु हुए. मजदूरों ने नगर निगम अधिकारियों को बताया कि वे सभी लॉकडाउन के समय से यहां फसे हुए हैं. उनके पास जो भी पैसे थे वह खत्म हो चुका है. अब उनलोगों के पास खाने के लिये अनाज का एक दाना भी नहीं है. वे भूखे मरने की स्थिति में पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें-3 मई तक लॉकडाउन, कोरोना से बचाव के लिए पीएम मोदी के 7 मंत्र
खिचड़ी सेंटर जाकर खाना खाने की अपील
अधिकारी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनलोगों के लिए जल्द ही अनाज की व्यवस्था कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल सामूहिक स्थानों में चल रहे खिचड़ी सेंटर में जाकर खाना खाएं. अन्य जो भी सुविधा है वह जल्द पहुंच जाएगी. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रशासन हर संभव उनलोगों की मदद करेगा.