धनबाद: कोयलांचल में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जिले के गोविंदपुर इलाके में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मरीज को 3 दिन से अस्पताल में भर्ती नहीं कराए जाने का मामला ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाने के तुरंत बाद ही प्रशासन हरकत में आया और उस मरीज को गुरुवार को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
धनबाद के गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर बाजार से सटे गांव भीतर छोटा बांध इलाके में एक मरीज ने निजी जांच घर में अपनी कोरोना जांच करवाई थी, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. पॉजिटिव पाए जाने के बाद 3 दिन तक परिवार के सदस्य और स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन, गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि से मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की मिन्नतें की, लेकिन उनकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी. ईटीवी भारत को इस खबर की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. उसके बाद हमारे संवाददाता ने खुद से जाकर सच्चाई का पता लगाया. उसके बाद इस खबर को ईटीवी भारत ने बड़े ही प्रमुखता से चलाया है.
ये भी पढ़ें-नई शिक्षा नीति से मिलेगा फायदा, गांवों तक पहुंचेगी गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षाः बीएयू, अपर निदेशक
धनबाद में बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण का खतरा
गुरुवार को दिन में ही खबर चलने के बाद रात को जिला प्रशासन हरकत में आई और मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया. इस काम के लिए स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी भी खतरा कम नहीं हुआ है. ईटीवी भारत में खबर चलने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती तो जरूर करा दिया गया है, लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी इलाके को कंटेनमेंट जोन नहीं बनाया गया है. लोगों का कहना है कि कुछ ही दूरी पर एक जगह कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, लेकिन वहां भी सिर्फ प्रवेश निषेध का बोर्ड लगा कर छोड़ दिया गया है. उस जगह पर न ही कोई अधिकारी है और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था है. लोग अपनी सुरक्षा से आना-जाना कर रहे हैं. ऐसे में जिस प्रकार से ढील दिख रही है, जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है.
लोगों की समस्या को दूर कराने का किया जाएगा प्रयास
धनबाद में जिस प्रकार से देखते ही देखते कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के पार कर चुकी है. ऐसे में जिला प्रशासन को और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है, लेकिन जिले के विभिन्न इलाकों से जिस प्रकार की सूचनाएं मिल रही है. अगर जिला प्रशासन इस प्रकार की ढील करती रही तो आने वाले दिनों में मामला और भी भयावह देखने को मिलेगा. ईटीवी भारत लोगों से अपील करती है कि जहां कहीं भी लोगों को समस्या हो. वह ईटीवी भारत को इसकी जानकारी दें. लोगों की समस्या को दूर कराने का प्रयास किया जाएगा.