धनबाद: शहर में जब अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो भला वो काम कैसे करेंगे, यह कहना है सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार का. बता दें कि शुक्रवार की शाम अभियंता मनोज कुमार ने एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से मुलाकात कर विभागीय ठेकेदारों की गुंडागर्दी से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने बताया कि चेंबर में कुछ ठेकेदारों ने जबरन घुसकर मारपीट और गुंडागर्दी जैसी वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में हादसे में दो युवकों की मौत, शव सड़क पर छोड़ा
उनका ये भी आरोप है कि दो ठेकेदार गोपाल सिंह और संजय कुमार पांडेय की ओर से उनके गार्ड का गला दबाने की कोशिश की गई, जबकि वो लोग उस समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली के आला अधिकारी से विकास की योजनाओं पर बैठक कर रहे थे.
अभियंता का आरोप
अभियंता का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारी में गलत काम कर जबरन फर्जी बिल के भुगतान की बात कह रहे थे. उन्हें डराया धमकाया जा रहा है, जबकि ठेकेदारों ने उन्हें और उनके परिवार को बुरे अंजाम भुगतने की भी धमकी दी है.
हालात ये हैं कि अब विभाग के अन्य कर्मचारी काम करने से डर रहे हैं और बिना सुरक्षा के काम करने को तैयार नहीं हैं. इन बातों पर एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत संबंधित थाना में दर्ज कराने को कहा है. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी