धनबाद: जिले के तोपचांची झील में मछली पालन के लिए बंदोबस्ती की प्रक्रिया गुरुवार को पूरी कर ली गई है. झामाडा परिसर में इसके लिए खुले डाक के जरिए बोली लगाई गई. बंदोबस्ती के लिए 14 लाख 64 हजार की सुरक्षित राशि निर्धारित की गई थी. कतरास के रहने वाले मुकेश सिंह ने सबसे अधिक 24 लाख 31 हजार की बोली लगाकर बंदोबस्ती हासिल की है.
इसे भी पढ़ें- बरसात में भी पानी के लिए तरस रहे पाकुड़ के लोग, ड्राई जोन बना नगर निगम का तीन वार्ड
बंदोबस्ती के दौरान बिरहोरों ने हंगामा भी किया. मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष अनिल हेम्ब्रम ने कहा कि तोपचांची झील की बंदोबस्ती हम सभी बिरहोर के लिए ही होता आया है, लेकिन खुली बोली कर दूसरों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. जबकि 2007 और 2010 में तीन-तीन वर्ष के लिए हमारी समिति के नाम पर ही बंदोबस्ती की गई थी. झामाडा राजस्व के नाम पर हमारे हितों की अनदेखी की जा रही है. इसी तरह बोली में शामिल तोपचांची आजीविका महिला समिति की अध्यक्ष पूजा देवी ने कहा कि 20 लाख से अधिक की बोली नहीं लगनी चाहिए थी.