ETV Bharat / state

धनबादः सरकारी जमीन खाली कराने में पुलिस के छूटे पसीने, लोगों ने की जमकर पत्थरबाजी - सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

धनबाद में आमाघाटा मौजा की जमीन खाली कराने को प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. एडीएम चंदन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच थे. इस दौरान लोगों ने इस कार्रवाई का जमकर विरोध किया. बाद में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Encroachment on government land in Dhanbad
सरकारी जमीन खाली कराने पहुंची पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:14 PM IST

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को अंचल के आमाघाटा मौजा की जमीन को खाली कराने का फरमान सुनाया गया था, जिसके बाद बुधवार को एडीएम चंदन कुमार खुद पुलिस बल के साथ जमीन खाली कराने पहुंचे. इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने पुलिस बल की मौजूदगी में हंगामा भी किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबादः प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, नागरिकों ने जमकर किया हंगामा

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जमीन खाली कराए जाने की सूचना पर स्थानीय लोग पहले से ही जमा हो चुके थे. जैसे ही प्रशासन की टीम दलबल के साथ वहां पहुंची. स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों को समझाने-बुझाने के लिए लिए प्रशासन ने माइक से अनाउंसमेंट भी किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. लाठीचार्ज के बाद लोग वहां से भाग खड़े हुए. फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. जेसीबी लगाकर निर्मित बाउंड्रीवॉल को तोड़ा जा रहा है. प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

अधिकारियों के खिलाफ भी होगी प्राथमिकी दर्ज
सूचना मिलने के बाद डीसी उमाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि कुल 74 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिसमें से 30 लोगों ने जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराएं. अन्य 44 खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता, तब तक यह कार्रवाई चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन की जमाबंदी कर 400 से 500 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है, जिसमें अंचल के अधिकारी भी संलिप्त रहे हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

धनबाद: जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को अंचल के आमाघाटा मौजा की जमीन को खाली कराने का फरमान सुनाया गया था, जिसके बाद बुधवार को एडीएम चंदन कुमार खुद पुलिस बल के साथ जमीन खाली कराने पहुंचे. इस दौरान उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. लोगों ने पुलिस बल की मौजूदगी में हंगामा भी किया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धनबादः प्रशासन ने सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, नागरिकों ने जमकर किया हंगामा

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
जमीन खाली कराए जाने की सूचना पर स्थानीय लोग पहले से ही जमा हो चुके थे. जैसे ही प्रशासन की टीम दलबल के साथ वहां पहुंची. स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. लोगों को समझाने-बुझाने के लिए लिए प्रशासन ने माइक से अनाउंसमेंट भी किया, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. लाठीचार्ज के बाद लोग वहां से भाग खड़े हुए. फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. जेसीबी लगाकर निर्मित बाउंड्रीवॉल को तोड़ा जा रहा है. प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

अधिकारियों के खिलाफ भी होगी प्राथमिकी दर्ज
सूचना मिलने के बाद डीसी उमाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि कुल 74 लोगों को चिन्हित किया गया था, जिसमें से 30 लोगों ने जमीन के दस्तावेज उपलब्ध कराएं. अन्य 44 खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. जब तक अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाता, तब तक यह कार्रवाई चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन की जमाबंदी कर 400 से 500 करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है, जिसमें अंचल के अधिकारी भी संलिप्त रहे हैं. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.