धनबादः रेलवे प्रशासन की ओर से धनबाद रेलवे स्टेशन (Dhanbad railway station) के आसपास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान स्टेशन से सटे रंगाटांड में करीब दस दुकानों और कई क्वार्टर को ध्वस्त किया गया. इनमें कुछ ऐसे भी क्वार्टर थे, जिन्हें बिना नोटिस दिए ही ध्वस्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ेंः रेलवे की नोटिस के बाद फुटपाथ दुकानदारों में गुस्सा, डीआरएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
रेलवे प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलोग पिछले 20 सालों से रह रहे हैं. दुकान लगाकर रोजी रोटी चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए हटा दिया गया तो अब हम कहां जाएंगे. अब हमारे सामने रोजी रोटी का संकट आ गया है. उन्होंने रेलवे से जगह देने की मांग की है.
रेलवे अधिकारी आरडी मीणा से मीडिया ने सवाल किया तो सिगरेट का कस लगाने में मशगूल रहे. उन्होंने कहा कि नो कमेंट. विशेष जानकारी लेना है तो पीआरओ से बात करो. वहीं, दुकानदार ने बताया कि रेलवे ने दुकान हटाने को लेकर कोई नोटिस नहीं दिया था. अचानक जेसीबी लेकर पहुंचे और दुकान तोड़ने लगे. इससे सामान का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही रोजगार का संकट भी गहरा गया है.