धनबाद: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में काम करने वाले ऊर्जा मित्रों की परेशानी कोरोना काल में और बढ़ गई है. पिछले 11 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. आर्थिक तंगी होने से उनके लिए परिवार का पालन पोषण करना अब कठिन हो गया है.
इसे भी पढ़ें- देवघर और रांची-धनबाद इंटरसिटी बंद होने की संभावना, मंडल ने भेजा बोर्ड को प्रस्ताव
बताते चलें कि ऊर्जा मित्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल में वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. संक्रमित क्षेत्रों में भी जाते हैं. इसके बावजूद पारिश्रमिक और वेतन का भुगतान समय से नहीं किया जाता है. साल 2020 के अप्रैल और मई महीने में भी कोरोना संक्रमण चरम पर था. उस वक्त वेतन भुगतान कंपनी की ओर से नहीं किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना काल में वेतन नहीं रोकने का आदेश दिया था, लेकिन पीएम के आदेशों का भी कंपनी ने पालन नहीं किया. ऊर्जा मित्रों ने कहा कि अब परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है. मामले को लेकर ऊर्जा मित्रों ने डीसी से मदद की गुहार लगाई है.