धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों बिजली विभाग बिल के बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रहा है. फरवरी महीने में धनबाद एरिया बोर्ड से 56 करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा गया है. करोड़ों की वसूली विभाग कर भी चुका है. इस अभियान से बिजली बिल बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें- बोकारोः अवैध वसूली को लेकर ट्रक मालिकों और मजदूरों का प्रदर्शन, सांसद का फूंका पुतला
सार्वजनिक स्थलों पर बकायेदारों की लिस्ट लगाने का आदेश
जिले में लगभग 400 से अधिक ऐसे बकायेदार हैं, जिनका बकाया लाखों में है. प्रशासन ने 219 लोगों को चिन्हित कर उनका नाम सार्वजनिक किया है. बकायेदारों की लिस्ट सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाने का भी आदेश दिया गया है. हर हाल में बिजली बिल वसूलने के लिए जिला प्रशासन और बिजली विभाग हर हथकंडा अपना रहा है.
बिजली चोरी पर एफआईआर
बिजली विभाग के प्रभारी जीएम ने बताया कि 20 दिनों में लगभग 2 करोड़ से अधिक की वसूली बिजली विभाग कर चुका है. प्रतिदिन जिले के विभिन्न इलाकों में छोटे या बड़े सभी बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग अभियान चला रहा है और बिजली चोरी से संबंधित मामलों में एफआईआर भी हो रही है. उन्होंने बताया कि बिजली विभाग हर हाल में अपना पैसा वसूल करेगा.