धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे देश और राज्य में लॉकडाउन की स्थिति है लेकिन धनबाद नगर निगम का कार्यकाल 18 जून को समाप्त हो रहा है ओर लॉकडाउन को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने धनबाद नगर निगम बोर्ड के लिए प्रस्तावित चुनाव को स्थगित कर दिया है.
बता दें कि धनबाद नगर निगम वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 18 जून को समाप्त हो रहा है लेकिन कोविड-19 को कारण लॉकडाउन को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने धनबाद नगर निगम के चुनाव को स्थगित कर दिया है. अब इस साल के अंत तक ही चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद की स्थिति में मानसून सक्रिय हो जाएगा फिर दशहरा और दीपावली, छठ जैसे पर्व होने हैं उम्मीद है. दिसंबर में प्रस्तावित पंचायत चुनाव के साथी धनबाद नगर निगम के सहित राज्य के 10 निकाय का भी चुनाव हो सकता है. एक्सटेंशन को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने भीड़ गई है.
भाजपा के नेता जहां वर्तमान बोर्ड को एक्सटेंशन देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल वर्तमान बोर्ड को तत्काल भंग करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि वर्तमान कमेटी जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है. नया चुनाव होने तक यहां प्रशासक नियुक्त कर काम कराया जाना चाहिए. वैसे तो 2015 जून में निकाय चुनाव निर्दल आधार पर हुआ था लेकिन धनबाद के वर्तमान मैयर चंद्रशेखर अग्रवाल भाजपा नेता है और डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह कोंग्रेस समर्थक हैं. जिस कारण राजनीतिक गतिरोध भी कुछ ज्यादा चल रही है.
ये भी देखें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की चाची का निधन, घर जाकर सीएम ने परिजनों को दी सांत्वना
बता दें की राज्य सचिवालय में धनबाद सहित जिन निकायों में वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल अगले माह समाप्त होने वाला है. कमेटी को भंग करने की तैयारियां अंदर खाने शुरू हो गई है. हर जगह प्रशासक नियुक्त किए जाने की जानकारी अंदर खाने से आ रही है. यानी कि अगले चुनाव होने तक यहां अधिकारी ही शहर की सरकार को चलाएंगे.