धनबाद: टुंडी प्रखंड के लालमणि वृद्धा आश्रम. यहां 30 से अधिक बुजुर्ग रहते हैं. इन बुजुर्गों को अब तक कोरोना का पहला टीका भी नहीं लगा है और धनबाद जिला प्रशासन बुस्टर डोज देने की तैयारी कर रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाया जा सके.
देश में 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना टीका दिया जा चुका हैं और झारखंड में भी लाखों लोगों को टीका के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं. धनबाद की बात करें तो हजारों लोगों को पहला डोज लग चुका है. अब 15 से 18 वर्ष के बच्चों को भी टिका दिया जा रहा है. लेकिन टीकाकरण अभियान जिन बुजुर्गों से शुरू किया गया, उन सभी बुजुर्गों को जिले में टीका नहीं लग सका है.
टुंडी बीडीओ से मिला था आश्वासन
लालमणि वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों से ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो उन्होंने कहा कि कोरोना टीका लेना चाहते हैं. लेकिन टीका देने वाले स्वास्थ्यकर्मी आश्रम में पहुंच ही नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा कि वृद्धा आश्रम के मैनेजर सुबल प्रसाद सिंह ने बताया कि आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों की कोरोना जांच की गई थी. इसमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिले थे. उन्होंने कहा कि टुंडी बीडीओ ने टीका दिलवाने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद इनलोगों को टीका नहीं लगाया जा सका है.