बगोदर, गिरिडीह: झामुमो प्रखंड कमेटी और झारखंड छात्र मोर्चा ने संयुक्त रूप से धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा का पुतला शुक्रवार को बगोदर बाजार में फूंका. इस दौरान सांसद-विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. इसके साथ ही झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने की मांग की गई.
झामुमो के प्रखंड प्रवक्ता बंधन महतो ने बताया कि धनबाद पीएमसीएच का नामकरण झारखंड आंदोलनकारी शहीद निर्मल महतो के नाम पर किए जाने का सांसद और विधायक के द्वारा विरोध किए जाने के खिलाफ यह पुतला फूंका गया. जेसीएम के केंद्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल ने कहा कि भाजपा सांसद-विधायक द्वारा वीर शहीदों को अपमानित करना निंदनीय है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: भारत समेत कई देशों में जारी है वैक्सीन का परीक्षण, जानें अपडेट
उन्होंने कहा कि धनबाद के सांसद-विधायक सार्वजनिक माफी मांगे वरना पूरे राज्य में उग्र आंदोलन किया जाएगा. पुतला दहन का नेतृत्व झामुमो युवा नेता और जेसीएम के केंद्रीय प्रवक्ता नीतीश पटेल ने किया. मौके पर झामुमो प्रखंड प्रवक्ता बंधन महतो, सचिव साकिर अंसारी, रूपलाल चौधरी, सोमर महतो, रूद्रनाथ महतो, धनी महतो, अनिल सोनी, पुरन महतो, बासदेव मंडल, सचिन पटेल, राजेश कुमार, बिरेंद्र महतो, कपिल महतो, सौरभ उपस्थित थे.