धनबाद,बोकारोः घर में बेटी की शादी हो तो कई तरह के काम होते हैं. समाज में अपना सिर नीचा ना हो इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की जाती है. जिससे उनके घर आए बाराती और रिश्तेदार खुशी मन से विदा हों. बात खान पान की हो या आदर सत्कार की, कोई भी किसी तरह की कमी नहीं करना चाहता है. लड़की की शादी में वैसे तो व्यवस्थाएं घर के लोग करते ही हैं लेकिन मानवता और आत्मीयता के तहत आसपास के लोग भी उस घर में काम में हाथ बंटाते हैं. बोकारो के एक लड़की की शादी में झारखंड सरकार के एक मंत्री भी कुछ इसी तरह से शरीक हुए.
इसे भी पढ़ें- ...और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने थाम लिया ऑटो का हैंडल, कहा- ऑटो चालकों के साथ हैं हम
बोकारो में एक लड़की की शादी में खाना बनाते हुए झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का वीडियो और फोटो काफी चर्चा का विषय बन गया है. सरलता और सादगी से भरा ये वीडियो लोगों के दिलों को खूब भा रहा है. उनकी यह सादगी देख गांव के लोग भी इनके खूब चर्चा कर रहे हैं. यह तस्वीर बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड गोनियाटो गांव की है. जहां बुधवार को मंत्री जगरनाथ महतो गांव के ही एक लड़की की शादी समारोह में हिस्सा लिया.
लड़की की शादी में आत्मीयता दिखाते हुए वो सीधे पंडाल के किचन में पहुंचे. यहां उन्होंने बारातियों और रिश्तेदारों के लिए खुद अपने हाथों से खाना बनाने लग गए. शिक्षा मंत्री को पंडाल के किचन में खाना बनाते देख लोग अचंभित हो गए. एक मंत्री के द्वारा इस तरह से आम लोगों के बीच सरल स्वभाव को देख लोगों का मन भर आया और उनके प्रति उनके दिल में सम्मान और भी बढ़ गया. वैसे तो आए दिन मंत्री अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहते हैं. जहां कुछ ना कुछ उनके सरल व्यक्तित्व की तस्वीर देखने को मिलती रहती है जहां ये एक तस्वीर लोगों के दिलों में बस गयी है.