धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन में त्वरित कोच वाटरिंग सिस्टम का उद्घाटन बुधवार को किया गया. कोच वाटरिंग सिस्टम का उद्घाटन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने किया है.
ट्रेनों में पानी भरना होगा आसान
मीडिया को जानकारी देते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि 3 करोड़ 18 लाख रुपये की खर्च से बने त्वरित कोच वाटरिंग सिस्टम के उद्घाटन होने से अब मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में पानी भरना आसान हो गया है. इससे समय की बचत होगी और पानी की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा. बुधवार की सुबह रेलवे जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी के लिए धनबाद रेल मंडल ने कई विशेष व्यवस्था कर रखी है, जिसके तहत स्टेशन रोड के सभी फुटपाथ दुकानदारों को अपनी दुकान बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गई थी. मौके पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम आशीष वंसल सहित कई आला अधिकारी मौजूद दिखे.
क्या है क्विक वाटरिंग सिस्टम
इस आधुनिक सिस्टम से पांच मिनट में 24 कोच में पानी भरा जा सकता है. दरअसल, अभी ट्रेनों के कोच में पानी खत्म होने से असहजता होती है. खासकर गर्मी में पानी की किल्लत अधिक होती है. कई बार पानी के अभाव में यात्रियों को टॉयलेट इस्तेमाल करने परेशानी होती थी. अब ट्रेनों में सीमित समय में पानी की उपलब्धता होगी.
इसे भी पढ़ें-रांची लौटे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी, पत्नी साक्षी भी रहीं मौजूद
कुछ ऐसे काम करेगा आधुनिक सिस्टम
क्विक वाटरिंग सिस्टम में करीब तीन पंप सीरीज में लगाए जाएंगे. कोच में पानी की जरूरत के अनुसार पंप चलेंगे. सुपरवाइजर के मोबाइल पर डिस्प्ले के साथ कंट्रोल रहेगा. क्विक वाटरिंग सिस्टम से पांच मिनट में 24 कोच के वाटर टैंक में पानी भरा जा सकेगा. इस सिस्टम के लगने से कोच में पानी की किल्लत नहीं होगी और यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी.