धनबादः जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ईस्ट कुमारधुबी के बराकर नदी में सोमवार की रात ईस्ट कुमारधुबी कोलियरी निवासी राहुल कुमार(29) ने कार सहित नदी में छलांग लगा दी. जिससे राहुल कुमार की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार और शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ा: बोलेरो और ट्रक में टक्कर, एक महिला की मौत
राहुल कुमार सोमवार की रात अपनी कार लेकर नदी किनारे चला रहा था. अचानक तेज गति से आकर कार चट्टान के ऊपर से सीधे नदी में जा गिरी. जिससे राहुल की मौत हो गई. राहुल कुमार ईसीएल श्यामपुर बी के निरसा कोलियरी में कार्यरत थे और उनके 2 पुत्र भी हैं. विगत कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से बीमार थे. वहीं इस घटना के संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप यादव ने बताया कि राहुल कुमार के घरेलू कुछ विवाद थे, जिससे डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या कर ली. शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है.
निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि राहुल कुमार ईसीएल कर्मी थे, कुछ दिन पूर्व ही उसे कुमारधुबी कोलयरी से श्यामपुर बी कोलियरी में स्थानांतरण किया गया था. यह घटना दुखद है. मृतक के आश्रितों को मुआवजा मिले और नौकरी मिले इसके लिए प्रबंधन से वार्ता करूंगा.