धनबाद: निरसा के ईसीएल अंतर्गत कापासारा आउटसोर्सिंग के मुग्मा एरिया में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां ईसीएल के महाप्रबंधक बीसी सिंह के बॉडीगार्ड ने एक महिला गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गई. घटना के बाद उग्र ग्रामीण कापासारा सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे.
जीएम बीसी सिंह को निलंबित करने की मांग
घटना की सूचना मिलते ही निरसा, गल्फरबाड़ी और कुमारधुबी पुलिस, ईसीएल सुरक्षा गार्ड की टीम और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंचे. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं सुबह कोलयरी में घरेलू उपयोग के लिए कोयला चुनने गई थी. इसी दौरान ईसीएल के महाप्रबंधक बीसी सिंह के बॉडीगार्ड ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली गीता देवी नाम के महिला के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद उग्र लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और जीएम बीसी सिंह को निलंबित करने की मांग की.
ये भी पढ़ें-सीसीएल ने तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड का कोयला आपूर्ति किया बंद, ठप सकती है बिजली आपूर्ति
सुरक्षा गार्ड को मजबूरन करना पड़ा हवाई फायरिंग
इधर, जीएम बीसी सिंह का कहना है कि सोमवार सुबह वह कापासारा आउटसोर्सिंग की चेकिंग के लिए गए थे. उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर उन पर हमला करने की कोशिश की. उन्हें बचाने को लेकर सुरक्षा गार्ड को हवाई फायरिंग करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सुरक्षा टीम का वाहन भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों की ओर से उनपर जो आरोप लगाए जा रहा है, वह सरासर गलत है.