ETV Bharat / state

Agnipath scheme protest: केंद्र की योजना के विरोध में पूर्व मध्य जोन में ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित, यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाए ये कदम - भारतीय रेल

अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में हो रहे प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. हालांकि इस बीच पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए भरपूर प्रयास किए गए. जिसके तहत यात्रियों को खाने-पीने, चिकित्सा सहायता, सुरक्षा, टिकट रिफंड, टिकट कैंसिलेशन चार्ज नहीं लेने जैसी तमाम सुविधाएं दी गईं.

Agnipath scheme protest
Agnipath scheme protest
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:18 AM IST

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों/रेलखंडों पर अग्निपथ योजना (Agnipath scheme protest) के विरोध में धरना-प्रदर्शन के कारण इस जोन से खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार, 17 जून को सुबह 05.00 बजे से 16.55 बजे तक बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक कोच और 10 से अधिक इंजन को आग से क्षतिग्रस्त किया गया.

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध के कारण धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द, फंसे यात्रियों को रेलवे दे रही ये सुविधाएं


ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित: यात्री सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर 214 मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा, जबकि 78 ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया. इसी तरह 12 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया गया. जबकि एक ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया. जिसके कारण हजारों यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ नहीं कर सके. इन यात्रियों में छात्र और मरीज भी शामिल थे, जिन्हें धरना-प्रदर्शन के कारण अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. इसी कड़ी में मालगाड़ियों का भी परिचालन अवरूद्ध रहा. हालांकि इसके बावजूद पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ओर से यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए भरपूर प्रयास किया गया.



यात्रियों को खाने-पीने से लेकर दी गई ये तमाम सुविधाएं: पूर्व मध्य रेल की प्रयास के तहत विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए खान-पान मुहैया कराने, बीमार यात्रियों के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने सहित अन्य कई कदम उठाए गए. स्टेशनों पर फंसे हुए यात्रियों को आरपीएफ, जीआरपी द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी, जिसमें स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग रहा. महिला, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी गयी. फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की योजना भी बनाई जा रही है.


नहीं लिया जा रहा कैंसिलेशन चार्ज: वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रेल परिचालन की अद्यतन सूचना से अवगत कराने हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों पर एक दर्जन से ज्यादा हेल्पलाइन जारी किया गया, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हुई, इसी तरह यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट रिफंड/वापसी के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर का प्रावधान किया गया और टिकट के कैंसिल कराने पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा के माध्ययम से यात्रियों तक अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी ट्रेन परिचालन में हुए बदलाव की जानकारी नियमित अंतराल पर दी गयी.

रेलवे ने की ये अपील: भारतीय रेल ने कहा है कि रेल प्रशासन यात्री सेवा के लिए कटिबद्ध है और युवाओं से यह अपील की है कि देश की जीवन रेखा भारतीय रेल को चलायमान बनाए रखने में सहयोग करें. रेलवे ने कहा यह राष्ट्रीय संपत्ति है, कृपया इसे नुकसान न पहुंचाएं. बता दें धरना-प्रदर्शन के कारण रेल संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा. पूर्व मध्य रेल की ओर से रेलवे की संपत्ति की क्षति का आंकलन किया जा रहा है.

धनबाद: पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों/रेलखंडों पर अग्निपथ योजना (Agnipath scheme protest) के विरोध में धरना-प्रदर्शन के कारण इस जोन से खुलने और पहुंचने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जिससे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार, 17 जून को सुबह 05.00 बजे से 16.55 बजे तक बड़ी संख्या में धरना-प्रदर्शन के दौरान 60 से अधिक कोच और 10 से अधिक इंजन को आग से क्षतिग्रस्त किया गया.

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध के कारण धनबाद रेल मंडल में कई ट्रेनें रद्द, फंसे यात्रियों को रेलवे दे रही ये सुविधाएं


ट्रेनों का परिचालन हुआ बाधित: यात्री सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनजर 214 मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा, जबकि 78 ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ किया गया. इसी तरह 12 ट्रेनों को पुनर्निर्धारित कर चलाया गया. जबकि एक ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया गया. जिसके कारण हजारों यात्री अपनी यात्रा प्रारंभ नहीं कर सके. इन यात्रियों में छात्र और मरीज भी शामिल थे, जिन्हें धरना-प्रदर्शन के कारण अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी. इसी कड़ी में मालगाड़ियों का भी परिचालन अवरूद्ध रहा. हालांकि इसके बावजूद पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ओर से यात्रियों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए भरपूर प्रयास किया गया.



यात्रियों को खाने-पीने से लेकर दी गई ये तमाम सुविधाएं: पूर्व मध्य रेल की प्रयास के तहत विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए खान-पान मुहैया कराने, बीमार यात्रियों के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने सहित अन्य कई कदम उठाए गए. स्टेशनों पर फंसे हुए यात्रियों को आरपीएफ, जीआरपी द्वारा सुरक्षा प्रदान की गयी, जिसमें स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग रहा. महिला, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों का विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करायी गयी. फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन के परिचालन की योजना भी बनाई जा रही है.


नहीं लिया जा रहा कैंसिलेशन चार्ज: वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर रेल परिचालन की अद्यतन सूचना से अवगत कराने हेतु पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों पर एक दर्जन से ज्यादा हेल्पलाइन जारी किया गया, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हुई, इसी तरह यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट रिफंड/वापसी के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर का प्रावधान किया गया और टिकट के कैंसिल कराने पर कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है. स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणा के माध्ययम से यात्रियों तक अद्यतन सूचनाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी ट्रेन परिचालन में हुए बदलाव की जानकारी नियमित अंतराल पर दी गयी.

रेलवे ने की ये अपील: भारतीय रेल ने कहा है कि रेल प्रशासन यात्री सेवा के लिए कटिबद्ध है और युवाओं से यह अपील की है कि देश की जीवन रेखा भारतीय रेल को चलायमान बनाए रखने में सहयोग करें. रेलवे ने कहा यह राष्ट्रीय संपत्ति है, कृपया इसे नुकसान न पहुंचाएं. बता दें धरना-प्रदर्शन के कारण रेल संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा. पूर्व मध्य रेल की ओर से रेलवे की संपत्ति की क्षति का आंकलन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.