धनबाद: कोयलांचल में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल के रानीगंज इलाके में था. हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नही हुई है. बता दें कि दोपहर के करीब 11:24 बजे पर आए भूकंप का केंद्र पश्चिम बंगाल में रानीगंज के पास था.
भूकंप की तीव्रता आई आई टी-आईएसएम के सिस्मोलॉजिकल ऑब्जर्वेटरी में रिक्टर स्केल पर 4.1 मेग्नीट्यूड दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र सतह से 15 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप के झटके मात्र कुछ पल के लिए महसूस किए गए. हालांकि, तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है.