ETV Bharat / state

Agnipath Scheme Protest: धनबाद से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन भी शामिल - Dhanbad news

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन (Agnipath scheme protest) को लेकर धनबाद से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (operation of many trains changed) किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे जोन में प्रदर्शन से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. जिसके धनबाद रेलवे स्टेशन और बरकाकाना स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में बदलाव किया गया है. इसमें कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं.

Due to Agnipath scheme protest operation of many trains changed from Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:27 PM IST

धनबादः पूर्व मध्य रेल जोन में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (many trains changed from Dhanbad) किया गया है. इसको लेकर पुनःनिर्धारित समय से चलने वाली ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों में खड़ी की गयी है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में हो रहे प्रदर्शन से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Video: देवघर में अग्निपथ योजना का विरोध, जसीडीह में सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़


पुनःनिर्धारित समय से चलने वाली ट्रेन 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 17.06.2022 को 13.40 बजे प्रस्थान, इसका आंशिक समापन किया गया है. वहीं 13346 सिंगरौली- वाराणसी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.2022) को गोमो में रद्द किया गया है. 03602 धनबाद-सिंदरी पैसेंजर और 03327 सिंदरी-गोमो पैसेंजर ट्रेन नहीं चली है. पूर्व मध्य रेल में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (operation of many trains changed) किया गया है.

18019 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस मेमू टाटानगर में रूकी है. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 16.06.22) नजीरगंज में रोकी गयी. 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) को कोटशिला तक चलेगी. 03602 धनबाद-सिंदरी पैसेंजर और 03327 सिंदरी-गोमो पैसेंजर ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) रद्द कर दी गयी है.


इसके अलावा 18020 धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) टाटानगर से चलेगी. 13546 गया-आसनसोल मेमू गोमो में रोकी गयी है. 13503 बर्धवान-हटिया ट्रेन मुगमा तक चलेगी. वहीं 03342 डिहरी आन सोन-बरकाकाना एक्सप्रेस, 13306 डेहरी आन सोन-धनबाद एक्सप्रेस और 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) को रद्द कर दिया गया है. विभिन्न राज्यों और रेल जोन में हो रहे प्रदर्शन के रेल परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

धनबादः पूर्व मध्य रेल जोन में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (many trains changed from Dhanbad) किया गया है. इसको लेकर पुनःनिर्धारित समय से चलने वाली ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों में खड़ी की गयी है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. अग्निपथ योजना के विरोध (Agnipath scheme protest) में हो रहे प्रदर्शन से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- Video: देवघर में अग्निपथ योजना का विरोध, जसीडीह में सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़


पुनःनिर्धारित समय से चलने वाली ट्रेन 13351 धनबाद-अल्लेपी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 17.06.2022 को 13.40 बजे प्रस्थान, इसका आंशिक समापन किया गया है. वहीं 13346 सिंगरौली- वाराणसी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.2022) को गोमो में रद्द किया गया है. 03602 धनबाद-सिंदरी पैसेंजर और 03327 सिंदरी-गोमो पैसेंजर ट्रेन नहीं चली है. पूर्व मध्य रेल में चल रहे धरना प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव (operation of many trains changed) किया गया है.

18019 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस मेमू टाटानगर में रूकी है. 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 16.06.22) नजीरगंज में रोकी गयी. 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) को कोटशिला तक चलेगी. 03602 धनबाद-सिंदरी पैसेंजर और 03327 सिंदरी-गोमो पैसेंजर ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) रद्द कर दी गयी है.


इसके अलावा 18020 धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) टाटानगर से चलेगी. 13546 गया-आसनसोल मेमू गोमो में रोकी गयी है. 13503 बर्धवान-हटिया ट्रेन मुगमा तक चलेगी. वहीं 03342 डिहरी आन सोन-बरकाकाना एक्सप्रेस, 13306 डेहरी आन सोन-धनबाद एक्सप्रेस और 13151 कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस (यात्रा प्रारंभ 17.06.22) को रद्द कर दिया गया है. विभिन्न राज्यों और रेल जोन में हो रहे प्रदर्शन के रेल परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. इससे यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.