धनबाद: धनबाद नगर निगम में मेयर पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है. महिला आरक्षित सीट होते ही कई दावेदार सामने आने लगे हैं. इसमें एक है महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी झा. डॉ शिवानी झा (Gynecologist Dr Shivani Jha) ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मेयर पद पर चुनाव लड़ेंगे. इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद नगर निगम चुनावः सिंह मेंशन भी पेश करेगी दावेदारी, मेयर पद के लिए खड़े होंगे सिद्धार्थ गौतम
जिले के जाने-माने महिला रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी झा पहले भी मेयर पद पर चुनाव लड़ चुकी हैं. लेकिन चुनाव जीत नहीं सकी थी. डॉ शिवानी ने कहा कि पिछले तीन चार दशक से जो लोग संघर्ष के साथी हैं. इसके साथ ही मेरे सभी आयोजनों में साथ देते हैं, ऐसे लोगों को ताकत देने के लिए और उम्मीद को पूरा करने के लिए मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि धनबाद के मतदाता धनबाद का चेहरा बदलने के लिए मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि आज धनबाद की चर्चा नकारात्मक रूप में की जाती है. उन्होंने कहा कि शहर में मूलभूत सुविधाओं के लिए आमलोगों को भटकना नहीं पड़े. यह व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. अगर कोई अपने जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं करता है तो मैं उसकी अकाउंटेबिलिटी तय करूंगी.
उन्होंने कहा कि हम लोग जनता के प्रति जिम्मेवार हैं. लेकिन आज आम जनता ही सबसे अधिक कष्ट में है. इसलिए मेरा प्रयास होगा कि नगर निगम की पूरी शक्ति का उपयोग जनता के हित में हो. जनता को नगर निगम से जो उम्मीद है, उस उम्मीद पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी. उन्होंने धनबाद के मतदाता से अपील करते हुए कहा कि योग्यता के आधार पर ही प्रत्याशी को वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य धन कमाना नहीं है, बल्कि जनता की सेवा करना है. उन्होंने विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि धनबाद की जनता इस बार अपना आशीर्वाद जरूर देगी.