धनबादः लॉकडाउन की अवधि में जिले में बिहार से धनबाद में फंसे एक तपस्वी बाबा इन दिनों धरती के भगवान की पूजा आराधना में लगे हैं. लोगों से डॉक्टरों का सम्मान करने की अपील भी तपस्वी बाबा ने की है. व्यंकटेश स्वामी ने कहा कि कोरोना कि इस मुश्किल घड़ी में यही धरती के भगवान ही लोगों की रक्षा कर सकते हैं. उनके द्वारा जिले के सदर अस्पताल में कार्य में लगे डॉक्टर एवं अन्य मेडिकल स्टाफ की आरती उतारकर पूजा अर्चना की गई.
दरअसल वेंकटस्वामी इन दिनों धनबाद में लॉकडाउन के दौरान फंस गए हैं. बेकारबांध स्थित एक मंदिर में उन्होंने शरण ले रखी है. पंडित व्यंकटेश स्वामी का कहना है कि कुछ स्थानों पर डॉक्टर और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की जा रही है, यह बिल्कुल ही गलत है.
यह भी पढ़ेंः राज्य में मिले 2 कोरोना के पॉजिटिव मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 105
कोरोना रूपी राक्षस हम सब को समाप्त करने पहुंचा है. ऐसी विपत्ति की घड़ी में ये डॉक्टर ही कोरोना रूपी राक्षसों का वध करने का काम करेंगे.
इसलिए सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि आम लोगों को भी धरती के भगवान का सम्मान करना चाहिए. जिस तरह भगवान का हम अपमान और ठेस नहीं पहुंचा सकते उसी प्रकार उन्हें भी अपमान और ठेस नही पहुंचाना चाहिए.