ETV Bharat / state

चौथे दिन भी नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी, बुलडोजर से ध्वस्त की गई अवैध दुकानें

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 8:05 PM IST

धनबाद में नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान (DMC Campaign Against Encroachment Continues) जारी है. शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक से लेकर लिंडसे क्लब रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

DMC Campaign Against Encroachment Continues
DMC Campaign Against Encroachment Continues

धनबाद: जिले में पिछले चार दिनों से नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी (DMC Campaign Against Encroachment Continues) है. शुक्रवार को नगर निगम ने रणधीर वर्मा चौक से लेकर लिंडसे क्लब रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध भी जताया, लेकिन नगर निगम टीम के बुलडोजर के सामने अतिक्रमणकारी दुकानदार नतमस्तक हो गए. अभियान के बाद कई रसूखदार का भी घमंड चूर हो गया.


ये भी पढे़ं-Video: देवघर में प्रशासन का चला डंडा, रोड से हटा अतिक्रमण

नगर निगम ने पूर्व में दिया था नोटिसः नगर निगम के अधिकारी मो अनीस ने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण की शिकायतें आई हैं, उन सभी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जबकि इस कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमणकारियों को नगर निगम की ओर से दुकानें हटाने का नोटिस भी दिया गया था.

शनिवार को श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ चौक तक चलाया जाएगा अभियानः शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक से लेकर लिंडसे क्लब तक और सिटी सेंटर चौक से लेकर मेमको मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कल यानी शनिवार को श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ चौक तक नगर निगम टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.

कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन बन कर तैयारः धनबाद के कोहिनूर मैदान में फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बन कर तैयार (Vending Zone Ready in Dhanbad) है और लॉटरी के माध्यम से फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन की दुकानें सुपुर्द कर दी जाएंगी. बाकी बचे फुटपाथ दुकानदारों के लिए जगह चिह्नित की जा रही है. बहुत जल्द ही सभी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन के माध्यम से दुकानें आवंटित की जाएगी.



सामान हटाने तक का मौका नहीं मिलाः इधर, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम की द्वारा यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बिना सूचना, बिना कोई जानकारी दिए चलाया जा रहा (Illegal Shops Demolished By Bulldozer)है. जिससे दुकानों में रखी संपत्ति का नुकसान हो रहा है. नगर निगम सामान हटाने तक का मौका नहीं दे रही है. कहा कि नगर निगम टीम के रवैये से हम सभी दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति खड़ी हो गई है.

पहले बसाएं उसके बाद करें कार्रवाईः दुकानदारों ने कहा कि कानून में प्रावधान है कि पहले फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की प्रक्रिया की जाए, उसके बाद हटाने का काम करें. जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और नगर निगम ने किसी भी फुटपाथ दुकानदार का दर्द नहीं समझा. ऊपर से इस तरह की कठोर कार्रवाई कर के उनके परिवार और रोजी-रोटी पर हथौड़ा चला रहा है.

200 दुकानों पर 1000 दुकानदारः जाम की समस्या को लेकर सभी फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा है. नगर निगम के द्वारा वेंडिंग जोन में 200 के लगभग दुकानें हैं, लेकिन रणधीर वर्मा चौक से लेकर पुलिस लाइन तक लगभग 1000 से ऊपर फुटपाथ दुकानदार हैं. क्या सभी दुकानदारों को उस 200 वेंडिंग जोन की दुकानों में शिफ्ट किया जा सकता है. नगर निगम एक आंख में सुरमा और एक आंख में काजल लगाने का काम कर रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम को पहल करना चाहिए.

सर्वे करा कर वेंडिंग जोन तैयार करे नगर निगमः सभी फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे करा कर वेंडिंग जोन तैयार कर के उन सभी फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का काम करें, उसके बाद अतिक्रमण हटाया जाए. हम सभी फुटपाथ दुकानदार नगर निगम के रवातमक कार्रवाई से क्षुब्ध हैं और इस कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

धनबाद: जिले में पिछले चार दिनों से नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी (DMC Campaign Against Encroachment Continues) है. शुक्रवार को नगर निगम ने रणधीर वर्मा चौक से लेकर लिंडसे क्लब रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध भी जताया, लेकिन नगर निगम टीम के बुलडोजर के सामने अतिक्रमणकारी दुकानदार नतमस्तक हो गए. अभियान के बाद कई रसूखदार का भी घमंड चूर हो गया.


ये भी पढे़ं-Video: देवघर में प्रशासन का चला डंडा, रोड से हटा अतिक्रमण

नगर निगम ने पूर्व में दिया था नोटिसः नगर निगम के अधिकारी मो अनीस ने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों से अतिक्रमण की शिकायतें आई हैं, उन सभी क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जबकि इस कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमणकारियों को नगर निगम की ओर से दुकानें हटाने का नोटिस भी दिया गया था.

शनिवार को श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ चौक तक चलाया जाएगा अभियानः शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र के रणधीर वर्मा चौक से लेकर लिंडसे क्लब तक और सिटी सेंटर चौक से लेकर मेमको मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. कल यानी शनिवार को श्रमिक चौक से लेकर बैंक मोड़ चौक तक नगर निगम टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा.

कोहिनूर मैदान में वेंडिंग जोन बन कर तैयारः धनबाद के कोहिनूर मैदान में फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बन कर तैयार (Vending Zone Ready in Dhanbad) है और लॉटरी के माध्यम से फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन की दुकानें सुपुर्द कर दी जाएंगी. बाकी बचे फुटपाथ दुकानदारों के लिए जगह चिह्नित की जा रही है. बहुत जल्द ही सभी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन के माध्यम से दुकानें आवंटित की जाएगी.



सामान हटाने तक का मौका नहीं मिलाः इधर, स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नगर निगम की द्वारा यह अतिक्रमण हटाओ अभियान बिना सूचना, बिना कोई जानकारी दिए चलाया जा रहा (Illegal Shops Demolished By Bulldozer)है. जिससे दुकानों में रखी संपत्ति का नुकसान हो रहा है. नगर निगम सामान हटाने तक का मौका नहीं दे रही है. कहा कि नगर निगम टीम के रवैये से हम सभी दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की स्थिति खड़ी हो गई है.

पहले बसाएं उसके बाद करें कार्रवाईः दुकानदारों ने कहा कि कानून में प्रावधान है कि पहले फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की प्रक्रिया की जाए, उसके बाद हटाने का काम करें. जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन और नगर निगम ने किसी भी फुटपाथ दुकानदार का दर्द नहीं समझा. ऊपर से इस तरह की कठोर कार्रवाई कर के उनके परिवार और रोजी-रोटी पर हथौड़ा चला रहा है.

200 दुकानों पर 1000 दुकानदारः जाम की समस्या को लेकर सभी फुटपाथ दुकानदारों को हटाया जा रहा है. नगर निगम के द्वारा वेंडिंग जोन में 200 के लगभग दुकानें हैं, लेकिन रणधीर वर्मा चौक से लेकर पुलिस लाइन तक लगभग 1000 से ऊपर फुटपाथ दुकानदार हैं. क्या सभी दुकानदारों को उस 200 वेंडिंग जोन की दुकानों में शिफ्ट किया जा सकता है. नगर निगम एक आंख में सुरमा और एक आंख में काजल लगाने का काम कर रही है. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम को पहल करना चाहिए.

सर्वे करा कर वेंडिंग जोन तैयार करे नगर निगमः सभी फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे करा कर वेंडिंग जोन तैयार कर के उन सभी फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का काम करें, उसके बाद अतिक्रमण हटाया जाए. हम सभी फुटपाथ दुकानदार नगर निगम के रवातमक कार्रवाई से क्षुब्ध हैं और इस कार्रवाई के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.