धनबाद: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक धनबाद के न्यू टाउन हॉल में बुधवार को आयोजित की गई. जिसमें डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, बीसीसीएल के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी समेत तमाम थाना प्रभारी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान जिले में चल रही अवैध माइनिंग पर कार्रवाई की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तैयार की गई है. अवैध खनन को रोकने के लिए बीसीसीएल को नई तकनीक का इस्तेमाल करने का दिशा निर्देश डीसी ने दिया है.
अवैध खनन स्थल पर ड्रोन कैमरा से होगी निगरानीः मीडिया से बातचीत के दौरान डीसी वरुण रंजन ने कहा कि पूर्व में जो बैठकें हुई थीं उनके अनुपालन कराने लेकर बीसीसीएल, सीआईएसएफ और जिला पुलिस को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं. अवैध खनन स्थल की निगरानी ड्रोन से करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही कई स्थानों पर बैरियर लगाने की बात कही गई है. बीसीसीएल के द्वारा ड्रोन कैमरे को लेकर टेंडर करने का आश्वासन दिया गया है.
समन्वय बनाकर कार्रवाई करने का निर्देशः डीसी ने कहा कि पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल तीनों मिलकर को-ऑर्डिनेशन के तहत अवैध खनन स्थल की निगरानी करेंगे. सीईओ के नेतृत्व में हर महीने माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक की जाएगी. बैठक की रिपोर्ट में पिछले और हाल के दिनों में अवैध खनन की स्थल की विस्तृत जानकारी समाहरणालय में सौंपेंगे. कई बार देखा जाता है कि मुहानों को बंद करने के बाद उसे फिर से खोल दिया जाता है. वैसे स्थलों का चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है. आउटसोर्सिंग में चलने वाले वाहनों की जीपीएस ट्रैकिंग की जांच करने का निर्देश जारी किया गया है. बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस की टीम अवैध खनन स्थलों की ऑडिट करेगी. थाना वार हर महीने कितनी कार्रवाई की जाती है इसका आंकड़ा भी उपलब्ध कराना होगा. एक सुनियोजित तरीके से अवैध खनन पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी.
बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस करेगी संयुक्त कार्रवाईः वहीं इस मौके पर एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस को-ऑर्डिनेशन से कार्रवाई की जाएगी. सभी एक प्लेटफॉर्म पर आकर अवैध खनन को रोकने का हर संभव प्रयास करेंगे.